अजहर अली बने 5वें पाकिस्तानी बल्लेबाज, ये हैं टॉप-10

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 दिसम्बर 2016, 4:48 PM (IST)

नई दिल्ली। पाकिस्तान के दाएं हाथ के बल्लेबाज अजहर अली ने मंगलवार (27 दिसंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबोर्न में जारी सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन जोरदार बल्लेबाजी दिखाई। अजहर 287 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 139 रन बनाकर नाबाद हैं। इस पारी के दौरान अजहर ने वर्ष 2016 में टेस्ट में 1000 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया।

अजहर के 11वें टेस्ट में 60.50 के औसत से 1089 रन हो गए हैं। अजहर के चार अर्धशतक व तीन शतक हो गए हैं। उनका टॉप स्कोर नाबाद 302 रन है। अजहर एक साल में टेस्ट में 1000 रन तक पहुंचने वाले पांचवें पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। वैसे 31 वर्षीय अजहर के ओवरऑल इस मैच से पहले 55 टेस्ट में 4377 रन हैं।

अब हम देखेंगे पाकिस्तान के लिए टेस्ट में एक साल में सर्वाधिक रन जुटाने वाले 9 और प्रदर्शन :-

[@ लोकेश राहुल ने खेली 199 रन की पारी, फिर भी इन 9 भारतीयों से रहे पीछे]

मोहम्मद यूसुफ

वर्ष : 2006
टेस्ट : 11
रन : 1788
औसत : 99.33
50/100 : 3/9
टॉप स्कोर : 202 रन


[@ आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें.... ]

यूनुस खान

वर्ष : 2006
टेस्ट : 11
रन : 1179
औसत : 65.50
50/100 : 6/3
टॉप स्कोर : 199 रन


[@ वर्ष 2016 : T20 में गेंदबाजों में बुमराह ने मारी बाजी, ये हैं टॉप 10]

इंजमाम उल हक

वर्ष : 2000
टेस्ट : 12
रन : 1090
औसत : 60.55
50/100 : 6/4
टॉप स्कोर : 142 रन


[@ ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज]

यूनुस खान

वर्ष : 2014
टेस्ट : 9
रन : 1064
औसत : 66.50
50/100 : 2/5
टॉप स्कोर : 213 रन


[@ विराट कोहली ने हासिल किया यह खास मुकाम, आगे हैं ये भारतीय]

मोहसिन खान

वर्ष : 1982
टेस्ट : 10
रन : 1029
औसत : 73.50
50/100 : 4/4
टॉप स्कोर : 200 रन


[@ आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें.... ]

इंजमाम उल हक

वर्ष : 2005
टेस्ट : 7
रन : 999
औसत : 99.90
50/100 : 6/4
टॉप स्कोर : 184 रन


[@ वर्ष 2016 : खेलों की दुनिया में ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन]

जावेद मियांदाद

वर्ष : 1983
टेस्ट : 11
रन : 989
औसत : 76.07
50/100 : 4/3
टॉप स्कोर : नाबाद 280 रन


[@ वर्ष 2016 : T20 में गेंदबाजों में बुमराह ने मारी बाजी, ये हैं टॉप 10]

इंजमाम उल हक

वर्ष : 1995
टेस्ट : 11
रन : 987
औसत : 49.35
50/100 : 9/1
टॉप स्कोर : 101 रन


[@ अश्विन ने इस अनचाहे रिकॉर्ड में की इन 2 की बराबरी, ये 4 आगे]

जहीर अब्बास

वर्ष : 1982
टेस्ट : 9
रन : 935
औसत : 85.00
50/100 : 3/4
टॉप स्कोर : 215 रन

[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]