तिब्बतियों पर चाइना सरकार ने जारी किया मौत का फरमान

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 दिसम्बर 2016, 4:37 PM (IST)

धर्मशाला। दलाईलामा से मिलने वाले तिब्बतियों पर चाइना सरकार ने मौत का फरमान जारी किया है। तिब्बत से आने वाले बौद्ध अनुयायियों को बोधगया में आयोजित कालचक्र पूजा में शामिल होने पर रोक लगाई गई है। इस फरमान को नहीं मानने पर परिवार को सजा-ए-मौत मिलेगी। जो अनुयायी बोधगया पहुंच चुके हैं उन्हें 30 दिसम्बर तक तिब्बत वापस लोटना होगा। तिब्बत सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स एंड डेमोक्रेसी और तिब्बत यूथ कांग्रेस ने यह खुलासा किया है। भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया के कालचक्र मैदान में 3 से 14 जनवरी तक कालचक्र पूजा आयोजित है, जिसमें 14वें बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा शामिल होंगे।

इसको लेकर बोधगया में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। पूजा के कई महीने पहले से प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की मैराथन बैठकें भी हुई हैं लेकिन इस बार कालचक्र पूजा में तिब्बत के बौद्ध अनुयायी शामिल नहीं हो पाएंगे। चाइना सरकार ने तिब्बत से बोधगया आने वाले लोगों पर रोक लगा दी है। इंडो-नेपाल सीमा अंदर धनगड़ी में ही रोक लगा दी है तथा फरमान भी जारी किया गया कि तिब्बत से कोई भी दलाईलामा से मिलने नहीं जाएगा और जो लोग तिब्बत से बोधगया चले गए हैं वह वापस आ जाएं नहीं तो उनके परिवार वालों को मार दिया जाएगा। इस फरमान के बाद कई तिब्बती अनुयायी बोधगया से वापस भी लौट गए हैं तथा तिब्बत से कोई नहीं आ पा रहा है। यह खुलासा तेनजिन लामा प्रभारी तिब्बत मॉनेस्ट्री और तेनजिन जिग्मे प्रेजीडेंट सेंट्रल एक्सक्यूटिव कमेटी यूथ कांग्रेस ने किया है।
[@ 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम]