विपक्षी दलों की बैठक के बाद राहुल- ममता का प्रहार,क्या इस्तीफा देंगेPM!

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 दिसम्बर 2016, 08:52 AM (IST)

दिल्ली। नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दलों ने कांग्रेस के नेतृत्व में आज एक महत्तवपूर्ण बैठक बुलाई। इस बैठक में कांग्रेस, टीएमसी, आरजेडी, जेडी(एस), जेएमएम, आईयूएमएल और एआईयूडीएफ समेत आठ विपक्षी पार्टियां शामिल हुई। बैठक के बाद राहुल गांधी और ममता बनर्जी ने एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेेस की। इस प्रेस कांफ्रेस में राहुल गांधी और ममता दोनों ने पीएम मोदी पर नोटबंदी को लेकर हमला बोला।

क्या बोले राहुल गांधी:
नोटबंदी के मुद्दे पर राहुल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी अब तक का सबसे बडा घोटाला है। साथ ही राहुल ने कहा कि नोटबंदी से ना तो कालाधन खत्म हुआ और ना ही भ्रष्टाचार। राहुल ने कहा कि मोदीजी ने जनता से कहा था कि 30 दिसंबर तक सब ठीक हो जाएगा।


[@ छात्राओं ने गलियों में दौड़ाकर बुजुर्ग को पीटा ]

लेकिन स्थिति तो जस की तस है। राहुल ने कहा कि पीएम को इस बारे में जवाब देना चाहिए।

ममता बोली 20 साल पीछे चला गया देश:
इस संयुक्त प्रेस कांफ्रेस में ममता बनर्जी ने भी पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम ने नोटबंदी पर 50 दिन मांगे थे लेकिन लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही, तो क्या अब पीएम मोदी अब इस्तीफा देंगे। साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि नोटबंदी के कारण देश 20 साल पीछे चला गया है।

ममता बनर्जी ने कहा कि जो काम आरबीआई को करना चाहिए था, वह भी आपने किया। पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा कि आप किसी को खाने नहीं दे सकते और लोगों से सबकुछ छीन भी लिया।

ममता बनर्जी ने लोगों की परेशानियों की बात करते हुए कहा कि बैंक से तो लोगों को 6 हजार रुपए भी नहीं मिल रहे हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत काम करेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि अच्छे दिन आएंगे क्या ये अच्छे दिन का नमूना है? इन 40 दिनों में देश 20 साल पीछे चला गया है। कैशलैस के नाम पर मोदी सरकार बेसलैस हो गई है। टोटल फेस लेस हो गया। नोटबंदी एक मेगा स्कैम है और आजादी के बाद यह सबसे बड़ा घोटाला है। अच्छे दिनों के नाम पर गरीब, मजदूर और किसानों को लूटा गया है।

ममता ने कहा कि नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने वाले हैं लेकिन हालात अभी नहीं सुधरे हैं? ऐसे में क्या वह इस्तीफा देंगे। इतना ही हालात नहीं सुधरने पर उन्हें किस चौराहे पर सजा दी जाए।

[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]