आगरा की दीप्ति शर्मा यूपी टी-20 टीम की कैप्टन बनीं

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 26 दिसम्बर 2016, 3:23 PM (IST)

आगरा की 19 साल की बाएं हाथ की बल्लेबाज और स्पिनर दीप्ति शर्मा यूपी टी 20 टीम की कैप्टन बनाई गई हैं। आगरा की कई और खिलाडियों को टीम में मौका मिला है। यह आगरा के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। दीप्ती ने 2104 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वन डे खेला था। इसी साल उनका चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ था।

आगरा की लेग स्पिनर पूनम यादव और दीप्ति शर्मा का चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। उनका चयन वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन एक दिवसीय और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए किया गया है। वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम तीन एक दिवसीय और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने भारत आ रही है। सभी मैच विजयवाड़ा में खेले जाएंगे।
दीपावली से एक दिन पहले बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए एक दिवसीय और टी-20 के लिए अलग-अलग भारतीय टीम की घोषणा की। आगरा की पूनम यादव और दीप्ति शर्मा दोनों टीमों में जगह बनाने में कामयाब रहीं। टी-20 एशिया कप में प्रतिभाग करने वाली भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। टीम में आगरा की पूनम यादव का चयन हुआ है।
[@ वर्ष 2016: डोनाल्ड ट्रंप ने रचा इतिहास, विवादों के साथ बने US के 45वें राष्ट्रपति ]