नहीं बन पाएगा 400 करोड का क्लब, आमिर के साथ बॉक्स ऑफिस निराश!

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 26 दिसम्बर 2016, 3:01 PM (IST)

कुछ समाचार पत्रों में आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ को लेकर बडे-बडे दावे किए जा रहे हैं। आमिर खान की फिल्म तीन दिन में 100 करोड का आंकडा छू गई है। सिनेमा ट्रेड में चर्चा है कि 100 करोड के क्लब की स्थापना करने वाले आमिर अब 400 करोड का क्लब बनाएंगे। पीके व सुल्तान के रिकॉर्ड को भी वे तोड सकते हैं।


[@ करीना ही नहीं इन सेलेब्स के बच्चों की भी फेक तस्वीरें हुई थी वायरल]

मीडिया के जरिए आमिर खान की फिल्म को दर्शकों की नजरों में चढाया जा रहा है, इसके बावजूद यह 400 करोड का कारोबार करने में असफल रहेगी, यह निश्चित है। सिनेमाघरों से मिले समाचारों के अनुसार सोमवार को दोपहर 12 और 3 बजे वाले शो में दर्शकों की संख्या में रविवार के मुकाबले 50 प्रतिशत की गिरावट आई है, वहीं शाम के 6 बजे व रात 9 बजे वाले शो में एडवांस बुकिंग के आधार पर यह कहा जा रहा है कि इन दो शो में भी दर्शकों की संख्या में रविवार के मुकाबले 20 प्रतिशत गिरावट आएगी। कुला मिलाकर सोमवार के कारोबार में 35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज होगी।

[@ विश्व सुन्दरी की इच्छा, करना चाहती हैं इनके साथ काम, हुई हैरानी]

सलमान खान की ‘सुल्तान’ ने शुरूआती पांच दिनों में बेहद तेजी के साथ 180 करोड के आंकडे को पार किया था, उसके बाद उसके कारोबार में जो गिरावट आई वह आंकडों में दर्ज है। चौथे सप्ताह में जाकर यह फिल्म गिरते-पडते 300 करोड के क्लब में शामिल हो पाई थी। यहां हालात विपरीत नजर आ रहे हैं। सुल्तान के 180 करोड के कारोबार को पार करने में आमिर खान की दंगल को पूरा सप्ताह लग जाएगा। यह उम्मीद जरूर बनती है कि यह फिल्म अपने दूसरे सप्ताह के दूसरे रविवार तक 200 करोड के आसपास पहुंच जाए।

[@ 2016 : बॉलीवुड में इन अभिनेता-अभिनेत्रियों ने किया डेब्यू, कोई हिट तो कोई हुआ फ्लॉप]

ट्रेड के जानकारों के जो लॉजिक सामने आ रहे हैं, वे उनकी नजरों में सही हो सकते हैं। लेकिन एक दर्शक की नजर में यह सही नहीं है। फिल्म इंटरनेट पर लीक हो चुकी है। लाखों की तादाद में इसे मोबाइल और डाउनलोड करके टीवी पर देखा जा चुका है। वहीं 6 जनवरी से बॉलीवुड की नई फिल्मों का प्रदर्शन शुरू होने जा रहा है। चाहे वे बडे निर्माता निर्देशकों सितारों की फिल्में नहीं होंगी लेकिन फिर भी प्रदर्शित होंगी। दंगल के सिनेमाघर टूटेंगे उसके साथ ही दर्शक भी बंटेंगे। आमिर खान की दंगल ऐसी फिल्म है जिसे दोबारा देखने में कोई उत्सुकता दर्शकों को नजर नहीं आती है।

[@ 2016 : बॉलीवुड में इन अभिनेता-अभिनेत्रियों ने किया डेब्यू, कोई हिट तो कोई हुआ फ्लॉप]

ट्रेड का लॉजिक है कि नए साल तक आमिर की फिल्म ही सिनेमाघरों में होगी। श्रद्धा कपूर आदित्य कपूर की फिल्म ओके जानू पहली प्रदर्शित है, जो विशुद्ध रूप से मल्टीप्लेक्स के दर्शकों की फिल्म है। ट्रेड का यह लॉजिक भी पूरी तरह से गलतबयानबाजी है। प्रथम दस दिन में 200 करोड का कारोबार करने के बाद क्या दंगल इतना माद्दा रखती है कि 20 जनवरी तक मिलने वाले 20 दिनों में वह 100 करोड से ऊपर का कारोबार करने में सफल हो जाए। यह बेहद मुश्किल कार्य लगता है। दंगल को 1 जनवरी से लेकर 19 जनवरी के मध्य प्रति दिन 5 करोड से ज्यादा का व्यवसाय करना होगा, तभी वह 300 करोड के क्लब में शामिल हो पाएगी।

[@ मलाइका को इस ड्रेस में देख सलमान हुए हैरान, बचाई नजरें]

13 जनवरी को जहां उसे ओके जानू से कुछ मुकाबला करना पडेगा, वहीं 20 जनवरी से उसके सामने हॉलीवुड की एक्शन थ्रिलर ‘ट्रिपल एक्स’ से जबरदस्त संघर्ष करना पडेगा। इस हॉलीवुड मूवी का भारतीय दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इसका सबसे बडा कारण दीपिका पादुकोण हैं और दूसरा विन डीजल की यह फिल्म पहले से ही सुपरहिट सीरीज की अगली पेशकश है। इस फिल्म के ट्रेलर को जिस तरह से पसंद किया गया है उसे देखते हुए भारतीय बॉक्स ऑफिस को पूरी उम्मीद है कि हॉलीवुड की यह फिल्म वर्ष 2017 की पहली सौ करोडी फिल्म होगी। ऐसे हालात में क्यों कर आमिर खान की दंगल 400 करोड के क्लब में शामिल होगी। इस क्लब में वह तभी शामिल हो सकती है जब इस फिल्म को पूरे भारत में टैक्स फ्री कर दिया जाए। सिर्फ चार-पांच राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने से यह आंकडा छूना आमिर के लिए बेहद मुश्किल है।

[@ सैंकडों की भीड में जब शाहरुख ने पकडा सनी लियोनी को]