कैश नहीं मिलने से गुस्साए ग्रामीण, हाईवे पर लगाया जाम

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 26 दिसम्बर 2016, 1:30 PM (IST)

बाड़मेर। नोटबंदी की घोषणा के बाद से लोगों को आ रही परेशानियों के बीच सोमवार को बैंक में कैश नहीं मिलने से खफा लोगों ने बायतु उपखंड में एनएच-25 जाम कर दिया। लोगों का आरोप है कि बैंक मैनेजर अपने पद का दुरुपयोग करके रसूखदारों को पहले कैश देते हैं, फिर बचने के बाद कुछ लोगों को बाद में देते हैं। बायतु उपखड मुख्यालय पर स्थित एसबीबीजे की शाखा में ग्रामीणों को कैश नहीं देने से परेशान लोगों ने हाईवे जाम कर दिया। परेशान ग्रामीण मैनेजर की हटाने की मांग कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से पचास दिन मांगे थे लेकिन, करीब 48 दिन बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है। सोमवार को भी कैश को लेकर लोगों को हाईवे जाम करना पड़ रहा है।

[@ Exclusive- राजनीति के सैलाब में बह गई देश के दो कद्दावर परिवारों की दोस्ती]


वर्ष 2016 की वे खबरें जो बनी पूरे विश्व में चर्चा का विषय