नौकरी ढूढ़ने से पहले जान ले इंटरव्यू से जुड़ी ये बातें

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 24 सितम्बर 2017, 11:29 AM (IST)

आज के दौर हर किसी को एक अच्छी नौकरी की तलाश है लेकिन अच्छी नौकरी पाने के लिए करना होता है इंटरव्यू के पड़ाव को पार इंटरव्यू के दौरान ही तय होता है कि कंपनी आपको लेना चाहती है या नहीं। जॉब इंटरव्यू के दौरान कुछ सवाल पूछे जाते हैं जो काफी सामान्य होतें हैं, जिससे इंटरव्यूकर्ता आपकी काबलियत को अचे से परख लेता है। जॉब इंटरव्यू के दौरान अक्सर अभ्यार्थी से पूछा जाता है कि आपमें ऐसी क्या काबलियत है जिससे कंपनी आपको ले? इस तरह के और भी सवाल हैं जो इंटरव्यू में पूछे जाते है। हम आपको इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले ऐसे कई सवाल और उनके जवाब बताएंगे जिनकी मदद से आप अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।
तो फिर देर किस बात की क्लिक कर स्लाइड्स पर डालिए एक नजर..[@ क्या आप जानते हैं नारियल तेल के चमत्कारी लाभ को]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सवाल- किन बातों की वजह से आप इस पेशे में आ रहे हैं?
जवाब- इस सवाल पर लोग अक्सर झूठ बोल बैठते हैं जबकि आपको इस सवाल का जवाब बेहद ईमानदारी से देना चाहिए।

[@ विटामिन डी के चमत्कारी लाभ]

सवाल- तीन ऐसी वजहें बताएं जिसके कारण हम आपको सिलेक्ट करें?
जवाब- यह सवाल थोड़ा पेचीदा होता है, इस सवाल के जवाब में आप अपनी खूबियों के साथ कमजोरी भी बता सकतें हैं।

[@ घबराएं नहीं: आसानी से मुंह की दुर्गंध से पाएं छुटकारा]

सवाल- अगर आप सिलेक्ट हो गए तो क्या करेंगे?
जवाब- इस सवाल का जवाब थोड़ा सोच कर और ठहर कर दे। और किसी भी कंपनी में आवेदन करने से पहले उसपर आप पूरी रिसर्च कर ले। जवाब कंपनी से जुड़ा हुआ दें और उसमें यह बताएं कि आप काम के प्रति कितने प्रतिबद्ध है।

[@ सूरज की किरणें देती हैं चमत्कारी लाभ]

सवाल- इस नौकरी के लिए आप खुद को ही बेहतर क्यों मानते है?
जवाब- जब यह सवाल पूछा जाए तो अपनी स्किल के बारे में बताएं। जिस पोस्ट के लिए इंटरव्यू देने गए हैं उससे संबंधित स्किल बताएं।

[@ खट्टी इमली के इतने लाभ जानकर चौंक जाएंगे आप]

सवाल- अपने बारे में कोई खास पांच बातें बताएं?
जवाब- सुनने में सवाल बहुत हल्का लग रहा है पर इस इंटरन्यू लेने वाले जानना चाहते हैं कि आप के अंदर मैनेज करनी की क्षमता है या नहीं। इसलिए अच्छी लफ्जों का इस्तेमाल कर इस सवाल का जवाब दें।

[@ विटामिन डी के चमत्कारी लाभ]

सवाल- कोई एक मुद्दा बताएं जिसपर आप मैनेजर से सहमत हो सकते हों?
जवाब- थोड़ा संभलकर इसका जवाब दें, इसके सवाल से इंटरव्यू लेने वाला जानना चाहता है कि आप में हिम्मत कितनी है। इसलिए झूठ बिल्कुल बनें, सच बोलें और बनावटीपन न दिखाएं।

[@ खट्टी इमली के इतने लाभ जानकर चौंक जाएंगे आप]

सवाल- अपनी ऐसी कोई तीन बातें बताएं जो आपके दोस्तों को पसंद नहीं?
जवाब- इस सवाल से आपके व्यवहार को जानने का प्रयास किया जाता है इसलिए सही-सही अपने बारे में बताएं तो बेहतर होगा।

[@ सूरज की किरणें देती हैं चमत्कारी लाभ]

सवाल- इस पोस्ट के लिए और कितनी कंपनियों में इंटरव्यू दे रहे हैं?
जवाब- इंटरव्यू लेने वाले आपका पोस्ट के प्रति आपकी दिलचस्पी देखना चाहते हैं इसलिए सच बताएं वे इसको सकारात्मक लेंगे।

[@ अगर वाइफ को करना हो इम्प्रेस]

सवाल- प्रोफेशनल जिंदगी में आप किस बात से ज्यादा सेटिसफाइ रहते हैं?
जवाब- हर किसी का प्रोफेशनल जिंदगी में सेटिसफाइ होने का स्तर अलग-अलग होता है। इंटरव्यू में इस सवाल का जवाब देते समय लोगों में आत्मविश्वास नहीं होता इसलिए इस सवाल का जवाब पहले से सोचकर जाएं।

[@ सरसों तेल के ये नुस्खे बना देंगे आपको आकर्षक]

सवाल- जॉब क्यों बदल रहे हैं पहले वाली कंपनी आपने क्यों छोड़ी?
जवाब- इस सवाल पर अक्सर इंटरव्यू देने वाले कहते हैं मुझे बॉस पसंद नहीं था। मैं वहां काम करके बोर हो गया था। मुझे ज्यादा पैसे की जरूरत है। ये सब बोलकर आप अपने लिए परेशानी खड़ी कर लेंगे बल्कि आप इसके बदले बोलें मैं जिंदगी में चैलेंज पसंद करता हूं। मैं नया चैलेंज ढूंढ रहा था तो इसलिए मैंने जॉब छोड़ दी।

[@ क्या आप जानते हैं नारियल तेल के चमत्कारी लाभ को]