वर्ष 2016: डोनाल्ड ट्रंप ने रचा इतिहास, विवादों के साथ बने US के 45वें राष्ट्रपति

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 25 दिसम्बर 2016, 11:28 AM (IST)

इस वर्ष वैसे तो कई लोगों ने विश्व में सुर्खियां बटोरी लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां डोनाल्ड ट्रंप ने बटोरी। ट्रंप इस वर्ष पूरे विश्व की मीडिया की हेडलाइन्स बने। अपनी प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन को हराकर वे अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने। ट्रंप के साथ कई विवाद भी खडे हुए। इस साल अमेरिका को अपना 45 वां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूप में मिला।

ट्रंप ने कांटे के चुनावी मुकाबले में अनुभवी नेता हिलेरी क्लिंटन को मात दे दी। अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने का सपना संजोये चुनावी मैदान में उतरी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी की उम्मीदें टूट गई। ट्रंप ने निर्वाचन मंडल के 288 मत हासिल करके शानदार जीत हासिल की, वहीं हिलेरी को 215 मत मिले।

चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आप सभी का शुक्रिया। हिलेरी ने अभी फोन कर हमें जीत पर बधाई दी है, और मैंने उन्हें शानदार मुकाबले के लिए मुबारकबाद दी। उन्होंने गजब का मुकाबला किया।


[@ 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम]

ट्रंप ने कहा कि मैं सभी से वादा करता हूं कि मैं आप सभी का राष्ट्रपति बनूंगा और ये मेरे लिए बेहद अहम चीज है। राष्ट्रपति ने कहा कि हर अमरीकी को अपनी काबिलियत का पूरा इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार को निर्वाचन मंडल के 538 मतों में से 270 मत हासिल करने की आवश्यकता होती है।

70 वर्षीय ट्रंप ने पेनसिल्वेनिया, ओहायो, फ्लोरिडा, टेक्सास और उत्तर कैरोलिना जैसे राज्यों में शानदार प्रदर्शन करके चुनाव सर्वेक्षकों को गलत साबित कर दिया और जीत पर कब्जा कर लिया। अपने चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने भारत को एक महत्वपूर्ण और प्रमुख रणनीतिक सहयोगी करार दिया था तथा कहा था कि वह कूटनीतिक एवं सैन्य सहयोग को गहरा करने को लेकर आशान्वित हैं जो दोनों देशों के साझा हित में है।


[@ दो सुसाइड नोट्स में लिखी मोहब्बत, धोखा और मौत की दास्तां]

मोदी की आर्थिक नीतियों की तारीफ कर चुके ट्रंप ने कहा था कि वह भारत के प्रधानमंत्री के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्रंप को ट्विटर पर बधाई दी। उन्होंने लिखा कि अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई, अपने प्रचार अभियान के दौरान आपने भारत के प्रति जो मित्रता जताई वह सराहनीय है।

उधर एक कार्यक्रम में ट्रंप का एक बयान काफी चर्चा में रहा। ट्रंप ने इसमें कहा था कि मैं हिन्दुओं और भारत का बड़ा प्रशंसक हूं। यदि मैं राष्ट्रपति चुना जाता हूं तो भारतीय और हिन्दू समुदाय को व्हाइट हाउस में एक सच्चा मित्र मिलेगा।



[@ दो सुसाइड नोट्स में लिखी मोहब्बत, धोखा और मौत की दास्तां]

ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद यह अफवाह भी उड़ी की ट्रंप का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। यह दावा पाकिस्तान के एक टीवी चैनल ने किया था। चैनल की रिपोर्ट की मानें तो डोनल्ड ट्रंप अमरीका में नहीं बल्कि पाकिस्तान में पैदा हुए। पाकिस्तान के क़बाईली क्षेत्र उत्तरी वज़ीरिस्तान की शवाल घाटी में 14 जून 1946 में पैदा होने वाले ट्रंप का असली नाम दाऊद इब्राहीम ख़ान है।
वहीं चुनाव जीतने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति को टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर भी चुना गया। इस बार ट्रंप के अलावा इस दौड़ में नरेंद्र मोदी, पुतिन, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग,


[@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन, यूके इंडिपेंडेंट पार्टी के के नेता निजेल फैरेज, अमेरिकी जिमनास्ट और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता सिमोन बिल्स और गायिका बेयोंस शामिल हैं।
इसके बाद ट्रंप का सीधा टकराव चीन से हुआ। ट्रंप ने हाल ही में चीन पर आरोप लगाया है कि चीन ने नियमों का उल्लंघन करते हुए अमेरिका के अंडर वाटर ड्रोन को चुरा लिया है। ट्रंप ने इसके बाद चीन को ड्रोन रख लेने की नसीहत भी दे दी।

[@ 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम]