बेरोजगार को लेकर बोले सीएम खट्टर, कहा-अब मिलेगा लाखों को रोजगार

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 दिसम्बर 2016, 10:31 PM (IST)

सिरसा। प्रदेश में पराली आधारित उद्योगों को सार्वजनिक निजी भागीदारी पीपीपी माॅडल पर विकसित किया जाएगा। जिससे पेपर मिल और बिजली का उत्पादन करने हेतु कंपनियों से बातचीत की जा सके। ये कहना है मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का। वे शनिवार को सिरसा के रानियां विधानसभा में विकास रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इससे पराली को जलाने की समस्या तो खत्म होगी ही। साथ ही प्रदेश में औद्योगिक निवेश भी होगा और इसकी एक यूनिट सिरसा में भी लगाई जाएगी। जिससे स्थानीय स्तर पर लोगों को पराली से निजात मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योग लगाने की अनेक संभावनाएं है। लेकिन अब सरकार उद्योगों को टैक्स में छूट और लाइसेंस देने की सुविधा देगी। साथ ही यदि इलाके का कोई नौजवान इस कार्य के लिए आगे आएगा तो उसे इस कार्य में प्राथमिकता दी जाएगी।

[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली से अमृतसर तक महामार्ग का निर्माण कराने की जानकारी भी दी। जो पूरी तरह नाॅनस्टाॅप और बाधाओं रहित होगा। ये मार्ग दिल्ली से अमृतसर तक पांच घंटे में पहुंचाएगा। जो हरियाणा के रोहतक, जींद और पंजाब के संगरुर से होता हुआ अमृतसर पहुंचेगा। इस महामार्ग पर कोई चैराहा या अवरोध नहीं होगा और इससे युवाओं को रोजगार मिलने के साथ उद्योगपतियों और किसानों को लाभ मिलेगा।

[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]

हरियाणा के पांच लाख बेरोजगार युवकों को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें उनके लायक रोजगार नहीं मिल रहा है। ऐसे में राज्य सरकार गंभीरता से विचार कर काम करने में जुटी है। जिससे उनकी समस्याओं का समाधान हो सकेगा और उनके लिए कौशल विकास प्रशिक्षण योजना भी चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि दुनिया के उद्योगपति हरियाणा में अपने उद्योग स्थापित करने के लिए उत्सुक हैं और प्रदेश में करीब सात लाख करोड़ के निवेश की संभावनाएं है। जिससे पांच लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।

[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]

सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार ने स्नात्कोत्तर शिक्षा प्राप्त बेरोजगार युवाओं को 100 घंटे काम के बदले 9 हजार रुपए मासिक प्रोत्साहन राशि देने की योजना शुरू कर दी है। इसके लिए हरियाणा के हजारों युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया है। इसके अतिरिक्त सरकार की मंशा है कि 12वीं, स्नातक और कम्प्यूटर प्रशिक्षित युवाओं को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा। ताकि स्कूल और कॉलेज से निकलते ही उन्हें रोजगार के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने राज्य सरकार में पिछले दरवाजे से होने वाली भर्तियों को बंद करने की जानकारी देते हुए कहा कि अब सिर्फ योग्य उम्मीदवारों को ही नौकरियां दी जाएगी।

[@ 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम]