ह्यूमैनिटी मैराथन रविवार को

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 दिसम्बर 2016, 10:18 PM (IST)

जयपुर । सक्षम संस्थान व मैसेज ऑर्गनाइजे की ओर से रविवार को ‘ह्यूमैनिटी मैराथन’ का आयोजन किया जाएगा। मैराथन सुबह 8:30 टेक्नोलॉजी पार्क मानसरोवर से प्रारंभ होकर शिप्रा पथ होती हुई बाईपास द्वारकादास पाक चौराहे पहुंचंकर संपन्न होगी। इस अवसर पर कार्यक्रम के सहयोगी हेल्थ पार्टनर नारायणा हेल्थ केयर द्वारा एंबुलेंस की व्यवस्थाएं की जाएगी। ह्यूमैनिटी मैराथन की ब्रांड अंबेसडर विधायक दीया कुमारी कहा की हर वर्ग के लोगों को इस दौड़ में भाग लेकर मानवता के प्रति अपनी संवेदनशाीलता दर्शाने का एक अच्छा मौका बताया । कार्यक्रम के संयोजक अपलव सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम में भारतीय थल सेना के मेजर जनरल पंकज सक्सेना, ब्रिगेडियर अजीत सिंह, कर्नल खेर सिंह व महाराजा नरेंद्र सिंह, वर्तमान पंचायतीराज मंत्री राजेंद्र राठौड़, स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ, सांसद रामचरण बोहरा इस अवसर पर पर उपस्थित रहेंगे। मैसेज संस्था की कन्वीनर पूर्णिमा कॉल ने बताया इस अवसर पर एचआईवी से ग्रसित बच्चे एवं विशेष योग्यजन अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

[@ एक दुल्हन ने क्यों की 11 शादियां...जानिए पूरी खबर]