आल इंडिया कराटे चैंपियनशिप का शुभारंभ

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 दिसम्बर 2016, 10:03 PM (IST)

अजमेर। डिस्ट्रिक्ट कराटे एसोसिएशन की ओर से आयोजित आल इंडिया कराटे चैंपियनशिप का शुभारंभ शनिवार को रेयान इंटरनेशनल स्कूल में नगर निगम महापौर धर्मेन्द्र गहलोत के मुख्य आतिथ्य में हुआ। समारोह के विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता गजवीर सिंह चूंडावत थे। महापौर धर्मेंद्र गहलोत ने नौ राज्यों से आए खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि यह खेल न केवल आत्मरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि शारीरिक दक्षता को बढ़ाने वाला है।
भाजपा नेता गजवीर सिंह ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अजमेर का चयन करने पर खिलाडिय़ों और आयोजकों का आभार जताया। इस अवसर पर रेयान इंटर नेशनल स्कूल की प्रिंसिपल मालिनी मलिक ने अतिथियों का आभार जताया।



[@ वर्ष 2016 : T20 में गेंदबाजों में बुमराह ने मारी बाजी, ये हैं टॉप 10]

आल इंडिया कराटे चैंपियनशिप के विजेता खिलाडिय़ों को शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने सम्मानित किया। देवनानी ने काता और कुमिते की अलग-अलग आयु वर्ग के विजेताओं को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्रदान किए। देवनानी ने इस अवसर पर कहा की राजस्थान सरकार ने भी सरकारी स्कूलों में आत्मरक्षा की शिक्षा को महत्व देते हुए प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के माध्यम से ट्रेनिंग दिलवाई जा रही है।


[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

एसोसिएशन महासचिव मनोज कुमार ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में देश के छह राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में अलग-अलग आयु वर्ग में मुकाबले काता और कुमिते के होंगे। महासचिव मनोज कुमार के अनुसार हरियाणा के 80, राजस्थान के 130, दिल्ली के 50, मध्यप्रदेश के 30, उत्तर प्रदेश के 30, उत्तराखंड के 32 व अरुणाचल पुलिस के 8 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अजमेर आए हैं। यह पहला अवसर है, जब अजमेर में कराटे की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

[@ वर्ष 2016 : T20 में नं.1 बल्लेबाज रहे कोहली, टॉप-10 में एक और भारतीय]