न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खा रही है दुष्कर्म पीडि़त दलित विवाहिता

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 दिसम्बर 2016, 8:45 PM (IST)

चूरू। जिले के राजलदेसर थाना इलाके के गांव सिमसिया की दलित विवाहिता न्याय के लिए 6 माह से दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। इस महिला को जुलाई में गांव के एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ शराब के नशे में दुष्कर्म का शिकार बना डाला था, लेकिन आरोपी की रसूखात के कारण 6 माह बाद भी पुलिस इस दलित महिला के गुनहगार को गिरफ्तार नहीं कर सकी है और इस बीच पीडि़ता को रतनगढ़ तहसील के गांव रतनपुरा निवासी आरोपी रामसिंह जाट द्वारा पैसों का लालच और धमकियां दी जा रही हैं। थाने में पीडि़ता की शिकायत दर्ज नहीं होने पर उसने एसपी से शिकायत की। एसपी के दखल के बाद राजलदेसर थाने में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच एससी/एसटी सैल के डिप्टी बृजमोहन असवाल को सौंपी गई है। महिला का आरोप है कि इसके छह माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

[@ एक दुल्हन ने क्यों की 11 शादियां...जानिए पूरी खबर]