क्रिस्टियानो रोनाल्डो की नजर में ये हैं सच्चे हीरो

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 दिसम्बर 2016, 6:54 PM (IST)

लिस्बन। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी और सामाजिक संस्था सेव द चिल्ड्रन के ब्रांड एम्बेसडर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने युद्ध की विभीषिका झेल रहे सीरियाई बच्चों को सच्चा हीरो की उपमा दी। रोनाल्डो ने इन बच्चों से उम्मीद न छोडऩे की बात कही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक रोनाल्डो ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक वीडियो साझा कर कहा है कि हैलो, यह सीरिया के बच्चों के लिए है। हम जानते हैं कि आप काफी बुरे दौर से गुजर रहे हैं। मैं बेशक बेहद मशहूर खिलाड़ी हूं लेकिन सच्चे हीरो तो आप हैं। उम्मीद न छोडऩा।

उन्होंने कहा कि पूरा विश्व आपके साथ है। हम आपके बारे में सोचते हैं। मैं आपके साथ हूं। सेव द चिल्ड्रन संस्था ने भी एक बयान जारी कर कहा है कि उसकी दान देने की मुहिम ने कई परिवारों को कपड़े, भोजन और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में मदद की है। सीरिया में चार साल से उसके सबसे बड़े शहर अलेप्पो को लेकर युद्ध चल रहा है। 2012 से चल रहे इस युद्ध में अब तक बड़ी संख्या में लोगों की जानें गई हैं और कई लोग लापता हो गए हैं।

मैदान पर लौटना चाहते हैं फुटबॉलर रशेल

[@ भारतीय क्रिकेेट के वे सितारे, जो खेल में अव्वल लेकिन प्यार में रहे फिसड्डी ]

रियो डी जनेरियो। दर्दनाक कोलंबिया विमान हादसे में बच गए ब्राजीलियाई फुटबॉल क्लब शपेकोइंस के खिलाड़ी एलन रशेल ने कहा है कि उनको उम्मीद है कि वे अगले साल होने वाले कोपा लिबेर्टाडोरेस कप से मैदान पर वापसी कर सकेंगे। रशेल 28 नवंबर को मेडेलिन में हुए विमान हादसे में बचे छह लोगों में से एक हैं। इस हादसे में 71 लोग मारे गए थे जिनमें क्लब के फुटबॉल खिलाड़ी और स्टाफ भी शामिल हैं।

[@ वर्ष 2016 : T20 में गेंदबाजों में बुमराह ने मारी बाजी, ये हैं टॉप 10]

फोल्ह डे एस.पाउलो अखबार ने रशेल के हवाले से लिखा है कि मैं छह महीने में दोबारा खेलना चाहता हूं। मैं सही समय पर सही चीजें कर रहा हूं। मैं कोपा लिबेर्टाडोरेस से वापसी करना चाहता हूं। यह हादसा कोपा सुदामेरिकाना कप के फाइनल मैच से दो दिन पहले हुआ था जिसमें शपेकोइंस और एटलेटिको नेशनल को पहले चरण के लिए भिडऩा था। इस हादसे के बाद एटलेटिको नेशनल की दरख्वास्त पर शपेकोइंस को विजेता घोषित कर दिया गया था। रशेल को हादसे के बाद रीढ़ की हड्डी की सर्जरी करवानी पड़ी। उन्हें पिछले सप्ताह ही अस्पताल से छुट्टी मिली है।

(IANS)

[@ वर्ष 2016 : T20 में नं.1 बल्लेबाज रहे कोहली, टॉप-10 में एक और भारतीय]