नई दिल्ली। आज क्रिसमस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी सरकार तमाम
देशवासियों के लिए सांता क्लॉज साबित हो सकती है। 8 नवंबर को नोटबंदी का
फैसला लिए जाने के बाद डिजिटल पेमेंट करने वाले लोगों को क्रिसमस गिफ्ट मिल
सकता है।
25 दिसंबर रविवार से मोदी सरकार डिजिटल पेमेंट्स को बढावा देने के लिए दो स्कीमों,
लकी ग्राहक योजना और डिजि-धन व्यापारी योजना, को लॉन्च करने वाली है। इसके
तहत डिजिटल पेमेंट करने वाले ग्राहकों और व्यापारियों को इनसेंटिव मिलेगा।
यह स्कीमें 100 दिन तक चलेंगी और ग्राहकों एवं व्यापारियों के पास करोडों
रूपये जीतने का मौका होगा।
[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
सरकार इन दोनों स्कीमों पर 340 करोड रूपये खर्च करने वाली है। लकी ग्राहक स्कीम के तहत डिजिटल पेमेंट करने पर हर दिन 15,000 लोगों को 1,000 रूपये का पुरस्कार मिल सकेगा। इस स्कीम का लाभ 100 दिनों तक उठाया जा सकता है। इसके अलावा इस स्कीम के तहत वीकली ड्रॉ भी होगा, जिसमें 7 विजेताओं को 1 लाख रूपये तक का पुरस्कार मिल सकेगा।
[@ दो सुसाइड नोट्स में लिखी मोहब्बत, धोखा और मौत की दास्तां]
कारोबारियों
को भी एक सप्ताह में 7,000 वीकली अवॉर्ड मिलेंगे। इस स्कीम के तहत
व्यापारियों को अधिकतम 50,000 रूपये की इनामी राशि मिलेगी।
इन स्कीमों के अलावा 8 नवंबर से 13 अप्रैल तक डिजिटल ट्रांजैक्शंस करने
वाले कन्जयूमर्स के लिए 14 अप्रैल को मेगा अवॉर्ड्स का ऎलान किया जाएगा।
इसके तहत अधिकतम 1 करोड रूपये की राशि दी जाएगी।
इसके अलावा 50 लाख और 25
लाख रूपये के भी पुरस्कार होंगे। वहीं, व्यापारियों के लिए मेगा ड्रॉ की
इनामी राशि 50, 25 और 5 लाख रूपये तय की गई है। इस स्कीम में 50 रूपये से
लेकर 3 हजार रूपये तक की ट्रांजैक्शंस को शामिल किया जाएगा।
[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]