सड़क हादसे में एलएलबी छात्र और सिपाही की मौत

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 दिसम्बर 2016, 6:25 PM (IST)

कानपुर। भीषण कोहरे के चलते शनिवार को विधनू हाइवे पर जहां डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार एलएलबी छात्र की मौत हो गई, तो वहीं घाटमपुर के बकेवर मुसाफा पुलिस चौकी में तैनात सिपाही को प्राइवेट बस ने रौंद डाला। पुलिस ने शवों की शिनाख्त कर घटना की जानकारी परिजनों को दी। मूलरुप से जिला महोबा खरेला निवासी ज्ञानेन्द्र सिंह 32 बकेवर थानाक्षेत्र स्थित मुसाफा चौकी में तैनात था।
थानेदार के मुताबिक सिपाही ज्ञानेन्द्र रोजाना की तरह शनिवार की सुबह कुढ़नी हनुमान मन्दिर के दर्शन करके वापस बाइक से लौट रहा था। तभी पर्वत खेड़ा गांव के पास सामने से आ रहे प्राइवेट बस ने बाइक में टक्कर मार दी। सड़क हादसे में सिपाही की जहां मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं चालक बस लेकर भाग निकला।[@ 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम]

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी घटना बिधनू गांव में रहने वाला ओमप्रकाश का बेटा वेदप्रकाश 23 एलएलबी छात्र था। परिजनों के मुताबिक बेटा शनिवार को प्रथम सेमस्टर की परीक्षा देने के लिए हमीरपुर के कुछाछा स्थित स्व सुरेश चन्द्र लॉ कालेज जा रहा था।
जैसे ही वह बाइक से माधवबाग बाजार पहुंचा, तभी सामने से ट्रक को ओवरटेक करते हुए आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में छात्र ने तड़प-तड़प कर अपनी जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को जानकारी दी। बिधनू थानाप्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर चालक पर मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।

[@ दो सुसाइड नोट्स में लिखी मोहब्बत, धोखा और मौत की दास्तां]