वैंडिंग मार्केट पूरी तरह से हुयी कैशलैस

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 दिसम्बर 2016, 6:17 PM (IST)

गुरूग्राम। नगर निगम द्वारा स्थापित किए गए वैंडिंग मार्केट को पूरी तरह से कैशलैस किया गया है और वहां के वैंडर अब पे-टीएम के माध्यम से ग्राहकों से पेमेंट स्वीकृत कर रहे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम के संयुक्त आयुक्त-1 विवेक कालिया ने बताया कि नगर निगम द्वारा मेदान्ता अस्पताल के सामने तथा सैक्टर-4 में आधुनिक वैंडिंग मार्केट स्थापित किए गए हैं। अब इन्हें सरकार की कैशलैस व्यवस्था के साथ भी जोड़ दिया गया है।

मार्केट के सभी वैंडर वहां आने वाले ग्राहकों को पे-टीएम के माध्यम से पेमेंट लेकर सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगे जितने भी वैंडिंग जोन नगर निगम द्वारा स्थापित किए जाएंगे, उन सभी को शुरूआत से ही कैशलैस व्यवस्था के साथ जोड़ा जाएगा।

कालिया ने बताया कि नगर निगम द्वारा स्थापित किए गए वैंडिंग जोनों में स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा गया है। यहां पर पर्याप्त डस्टबिन रखे गए हैं तथा मार्केट को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए शौचालयों की भी व्यवस्था है। नागरिकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए वैंडरों को सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि वैंडिंग जोन में बिजली व्यवस्था, पानी के भी पर्याप्त इंतजाम हैं, ताकि यहां आने वाले ग्राहकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।[@ दो सुसाइड नोट्स में लिखी मोहब्बत, धोखा और मौत की दास्तां]

[@ अनोखी शादी: दूल्हा और दूल्हन क्रिकेट खेलकर शादी के बंधन में बंधे]

[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]