ईएसआई को मिलेंगे 2 एंबुलेंस व बढ़ेगी नर्सों की संख्या

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 दिसम्बर 2016, 6:05 PM (IST)

गुरुग्राम। ईएसआई हॉस्पिटल को जल्द ही 2 एंबुलेंस दिए मिलने वाले हैं। साथ ही यहां नर्सो की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी। यहां कॉन्क्ट्रैक्ट बेसिक पर नर्सों को रखने का प्रस्ताव है। इसमें एंबुलेंस कॉन्क्ट्रैक्ट पर ली जाएंगी। जिन्हें रोजना 300 किलोमीटर चलाए जाएगा। ताकि आसपास के गांव व सोसाइटी के लोगों को ईएसआई की यह सुविधा मिल सकें। वहीं नर्सों की संख्या भी बढ़ाई जाएंगी ताकि मरीजों तक सुविधाएं पहुंचाई जा सकें। डॉक्टरों का कहना है कि यह फैसला दिल्ली हेडक्वार्टर से लिया गया है।

इनका कॉन्क्ट्रैक्ट होने के बाद यहां सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएगी। इस पर सीनियर डॉक्टरों का कहना है कि जल्द ही 2 एंबुलेंस मिलने वाले हैं। जिसमें एक एडवांस लाइफ सपोर्ट(एएलएस) व बेसिक लाइफ सपोर्ट(बीएलएस) होगी। इनमें हर तरह की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी। वहीं एएलएस एंबुलेंस में नई तकनीकी की चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। जिसके माध्यम से मरीज को आसानी से हॉस्पिटल पहुंचाया जा सकेगा।

बता दें कि शहर में 12 ईएसआई की डिस्पेंसरियां हैं व 1 हॉस्पिटल है। जहां विभिन्न कंपनियों में काम करने वाले वर्करों के घायल होने या बीमार होने पर लाया जाता है। उन्हें पहले नजदीकी डिस्पेंसरी में लाया जाता है। जिसके बाद सेक्टर 9ए स्थित हॉस्पिटल में रेफर किया जाता है। जबकि गुड़गांव में सैंकड़ों कंपनियां हैं। जिनमें लाखों वर्कर कार्यरत हैं। ऐसे में यहां एंबुलेंस की काफी जरूरत पड़ती है। वहीं नर्सों की कमी होने की वजह से मरीजों की देखभाल करने में काफी दिक्कतें आती हैं। [@ अनोखी शादी: दूल्हा और दूल्हन क्रिकेट खेलकर शादी के बंधन में बंधे]