जंगली जानवर आबादी में आ जाए तो जयपुर से बुलानी पड़ती है टीम

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 दिसम्बर 2016, 5:11 PM (IST)

अजमेर। शहर में आए सांभर को आखिर 20 घंटों की मशक्कत के बाद जयपुर से आई टीम ने पकड़ लिया। अजमेर में वन विभाग के पास जानवरों को पकडऩे के लिए केवल रस्सियों की ही व्यवस्था है। इस कारण हमेशा जयपुर से टीम बुलानी पड़ती है। टीम के आने तक जंगली जानवर उत्पात मचाता रहता है।
अजमेर में शुक्रवार शाम को सांभर घनी आबादी वाले क्षेत्र में आ गया था। इसके बाद वन विभाग और निगम की बेबस टीम मौके पर रस्सी और लकडिय़ां लेकर पहुंची, लेकिन वयस्क सांभर के आगे फेल हो गई। टीम ने सांभर को कई बार पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन वह उनके हाथ नहीं आया। थक हारकर वन विभाग ने इसके लिए उच्च अधिकारियों से बात की। इसके बाद जयपुर जू से सांभर को पकडऩे के लिए टीम अजमेर पहुंची और शुक्रवार से वन विभाग व निगम की नाक में दम करने वाले सांभर को आधे घंटे में बंदूक से बेहोश कर पकड़ लिया। बाद में सांभर को कुंभलगढ़ सेंचुरी में भिजवाया।

[@ 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम]

जयपुर से आए डॉ. अरविंद माथुर ने बताया कि सुबह सूचना मिलने के बाद तीन सदस्यों की टीम अजमेर पहुंची। सांभर पहाड़ी के बीच होने से उसे नीचे उतारने में थोड़ी दिक्कत हुई। सांभर को पकडक़र कुंभलगढ़ के फारेस्ट इलाके में छोड़ा गया है।

संसाधन ही नहीं हैं टीम के पास

[@ एक दुल्हन ने क्यों की 11 शादियां...जानिए पूरी खबर]

इस दौरान खास बात यह रही कि अजमेर वन अधिकारी अशोक कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में 18 सदस्यों वाली टीम सांभर को पकडऩे आई थी। इसमें सभी सदस्य 40 वर्ष पार कर चुके थे। इन्हीं को सांभर पकडऩे की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके अलावा अजमेर की टीम के पास 1 रस्सी ही थी, जिससे वे सांभर को रेस्क्यू करने आए थे। इन्हीं कर्मचारियों और संसाधन से अजमेर में खतरनाक जानवरों को पकड़ा जाता है।

आगे तस्वीरों में देखें...

[@ एक दुल्हन ने क्यों की 11 शादियां...जानिए पूरी खबर]


आगे तस्वीरों में देखें...

[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]

[@ एक दुल्हन ने क्यों की 11 शादियां...जानिए पूरी खबर]