हर 5में से 3 अमेरिकी होते हैं बेवकूफ:दुतर्ते

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 दिसम्बर 2016, 5:12 PM (IST)

मनीला। अमेरिका से विरोध और अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले फिलीपीन्स के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतर्ते ने एक बार फिर अमेरिका विरोधी बयान दिया है। दुतर्ते ने कहा, ‘हर पांच में से तीन अमेरिकी बेवकूफ होते हैं।’
फिलीपीन्स के चैनल एबीएस-सीबीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक कार्यक्रम के दौरान दुतर्ते ने कहा, ‘इन श्वेत लोगों, इन अमेरिकियों के साथ समस्या है कि हर पांच में से दो अमेरिकी बेवकूफ होते हैं। पांच में से सिर्फ दो का दिमाग ही सही होता है। अमेरिकियों को अपना मुंह बंद रखना चाहिए।’ बता दें कि पिछले काफी वक्त से दुतर्ते और अमेरिका के बीच के रिश्ते ठीक नहीं हैं। अमेरिका ने फिलीपीन्स को दिए जाने वाले एक सहायता पैकेज पर रोक लगा दी है।

[@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]

इसके पीछे की वजह दुतर्ते द्वारा फिलीपीन्स में ड्रग्स के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान है जिसके चलते अब तक छह हजार से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है। अमेरिका के इस कदम की प्रतिक्रिया में दुतर्ते ने अमेरिका के साथ उस समझौते को खत्म करने की धमकी दी है जो अमेरिकी सुरक्षाबलों को फिलीपीन्स आने की इजाजत देता है।
दुतर्ते इससे पहले भी अमेरिका और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बारे में कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने ओबामा को ‘वेश्या का बेटा’ तक कह डाला था। इसके अलावा एक बार उन्होंने अमेरिका द्वारा फिलीपीन्स को हथियार नहीं बेचे जाने के मुद्दे पर ओबामा को ‘भाड़ में जाने’ की बात कही थी।

[@ 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम]