नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 दिसंबर है

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 दिसम्बर 2016, 4:59 PM (IST)

भिवानी। शहर में 8 जनवरी को छोटी सरकार यानि नगर परिषद चुनावों को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है। नामांकन के चौथे दिन उम्मीदवारों में उत्साह देखने को मिला। चौथे दिन कुल 107 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। नायब तहसीलदार नरेश कुमार ने बताया कि अभी तक कुल 129 उम्मीदवार नामांकन कर चुके हैं। बता दें कि शहर में कुल 31 वार्ड हैं। सभी वार्डों को 8 जनवरी को चुनाव होने हैं जिसमें एक लाख से अधिक लोग अपने मत का प्रयोग कर शहर की छोटी सरकार का चुनाव करेंगे। इसके लिए 21 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरु हुई थी। नामांकन के पहले दिन कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ, लेकिन दूसरे दिन 22 दिसंबर को दो तथा 23 दिसंबर को तीसरे दिन 20 नामांकन दाखिल हुए। जिनमें 12 महिला और 8 पुरुष उम्मीदवार थे। वहीं चौथे दिन 24 दिसंबर को कुल 107 नामांकन दाखिल हुए।

[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]