हरियाली के दुश्मन बने ठेकेदार वन विभाग से मिलकर काट रहे हरे पेड़

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 दिसम्बर 2016, 4:04 PM (IST)

कौशाम्बी। जहां प्रदेश सरकार पेड़ लगाकर हरियाली युक्त प्रदेश बनाना चाहती है वही उन्ही का प्रशासन वन विभाग हरियाली पर कुल्हाड़ा चलाने वालो को सहयोग देने से बाज नहीं आ रहा है। बता दें जनपद के सैनी थानांतर्गत ग्रामसभा भानीपुर में सरेआम हरे पेढों पर कुल्हाड़े चटकाए जा रहे थे।वहीं जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत इलाकाई पुलिस से की गई तो पहले पुलिस ने टालमटोल किया लेकिन पता नहीं क्या सोचकर एक घंटे बाद पहुची। पुलिस भी मौके का नजारा देखकर दंग रह गई। मौके से ठेकेदार व् पेड़ काटने वाले औजारो को लेकर थाने ले आई लेकिन ये क्या कुछ ही देर बाद पुलिस अपने रंग दिखा दिया और ठेकेदार से हाथ मिलाते हुए उनको छोड़ दिया। कुल मिलकर जिले में वैन विभाग और पुलिस की मिली भगत से ठेकेदार हरे पेड़ो को काट रहे है।

[@ अनोखी शादी: दूल्हा और दूल्हन क्रिकेट खेलकर शादी के बंधन में बंधे]