कांग्रेस का मार्च, प्रवासी मजदूरों का पलायन रोकने की मांग

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 दिसम्बर 2016, 3:49 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस ने नोटबंदी की वजह से प्रवासी मजदूरों की दशा उजागर करने के लिए शनिवार को विरोध मार्च निकाला। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जंतर मंतर से संसद तक मार्च करते हुए केंद्र सरकार से प्रवासी मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए उचित कदम उठाने को कहा।

हाथों में नारे लिखी तख्तियां पकड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराने की मांग की। राहुल गांधी ने आयकर दस्तावेजों की ओर इशारा करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए मोदी पर दो बड़े कॉर्पोरेट घरानों से 65 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था।



[@ खत्म होगी कैश की किल्लत, 500 के नोट की छपाई 3 गुना बढाई]

अजय माकन ने कहा कि आठ नवंबर से लागू नोटबंदी को सही से लागू नहीं किया गया, जिससे इस क्षेत्र के लगभग 50 लाख संगठित और असंगठित मजदूरों ने दिल्ली से पलायन किया।

[@ 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम]