आनी से मंडी को रवाना हुई एयर फोर्स की पर्यावरण जागरूकता साईकल रैली

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 दिसम्बर 2016, 3:17 PM (IST)

कुल्लू। कुल्लू जिला के आनी उपमंडल मुख्यालय से एयर फोर्स की साईकल रैली औट मण्डी के लिए रवाना हुई। एयर फोर्स साईकल रैली के प्रभारी विंग कमाण्डर राजदीप सिंह ने बताया कि एयर फोर्स टीम के सदस्यों की साईकल रैली शिमला से मतियाना होकर आनी मुख्यालय पहुंची। शनिवार को प्रात: 10 बजे आनी मुख्यालय से जलोड़ीपास, औट होते हुये मण्डी के लिए रवाना हुई है। यह साईकल टीम धर्मशाला तक जाएगी। उन्होंने कहा की इस साईकल रैली का उदेश्य पर्यावरण के प्रति हिमाचल प्रदेश के लोगों को जागरूक करवाना है।
उनका कहना है कि बढ़ती गाडि़यों की तादाद से पर्यावरण दूषित होता जा रहा है इसलिए हम सब को साईकल का इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे कोई प्रदूषण भी नहीं फैलता है। राजदीप सिंह का कहना है कि हर रोज के कामों में साईकल इस्तेमाल करनी चाहिए। इससे पर्यावरण बचा रहेगा तभी हमारा जीवन भी सुरक्षित रह सकेगा। एयर फोर्स टीम के सदस्य पर्यवरण को बचाने के लिए समाज में साईकल रैली के माध्यम से जागरूकता अभियान चला रहे है।
एयर फोर्स के टीम के सदस्यों ने आनी मुख्यालय में युवा संगठन, नेहरू युवा केन्द्र संगठन, हिम संस्कृति संस्था, सचेत संस्था, देवभूमि विकास परिषद आदि संगठनों के प्रभारीयों के साथ पर्यावरण बारे चर्चा की गई। बैठक में बाद एयर फोर्स की साईकल रैली औट मण्डी के लिए रवाना की गई। इस एयर फोर्स टीम की साईकल रैली में एम के फिरोज, सौरभ वालिया, ओएच वेग,अनूप सिंह, सुनील कुमार, इश्ताक, रोवीन कुमार, डीएस देव, अभिषेक सहित अन्य सदस्य शामिल है।

[@ अनोखी शादी: दूल्हा और दूल्हन क्रिकेट खेलकर शादी के बंधन में बंधे]