शाओमी ने Mi Notebook 4G लैपटॉप किया लॉन्च

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 दिसम्बर 2016, 3:05 PM (IST)

इसी साल जुलाई में लांच Mi Notebook लैपटॉप का अपडेट वर्जन शाओमी ने लांच कर दिया है।सबसे पहले चीन में उतारे गए नए मॉडल का नाम Mi Notebook 4G रखा गया है। जैसा कि नाम से ही आपको अंदाजा लगागया होगा कि ये 4G कनेक्टिविटी को सपॉर्ट करता है। वहीं नए मॉडल को दो वैरियंट्स में उतारा गया है।

12.5 इंच डिस्प्ले वाली एमआई नोटबुक 4जी में फुल एचडी रेजॉलूशन है। इसमें इंटेर कोर एम 3 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम लगाई गई है। हार्ड डिस्क 128GB की है। खास बात यह है कि एक और एसएसडी स्लॉट दिया गया है, जिससे स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो यह LTE Cat 4,वाई-फाई और ब्लूटथ जैसे फीचर्स से भी लैस है। इसमें दो USB3.0 पोर्ट, एक USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है। इसकी मोटाई 12.9mm है और वजन 1.07 किलोग्राम है। कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी पूरी तरह से चार्ज करने के बाद साढ़े 11 घंटों तक चल सकती है।

13.3 इंच वाले दूसरे वैरियंट में इंटेल कोर आई 7 प्रोसेसर को यूज किया गया है। इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। साथ ही एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 960 एमएक्स ग्राफिक्स कार्ड भी लगा है। बाकी स्पेसिफिकेशंस में कोई बदलाव नहीं है। इसमें भी एक और एसएसडी स्लॉट दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इस वैरियंट का बैटरी बैकअप 9.5 घंटों का है।

[@ पासवर्ड लॉक गुजरे जमाने की बात, देखिए कुछ हाईटेक तकनीक]

विंडोज 10 होम पर रन करने वाले इन दोनों वैरियंट्स को कंपनी ने चाइना मोबाइल के साथ मिलकर उतारा है। 12.5 इंच वाले मॉडल की कीमत 4,699 युआन यानि करीब 46,500 रुपये और 13.3 इंच वाले वैरियंट की कीमत 6,999 युआन यानि करीब 69,500 रुपये है। फिलहाल जल्द इसके भारत में भी लांच होने की संभावना है।

[@ मोबाइल वर्ल्ड की खबरें, जो साल 2016 में बनी सुर्खियां]