जिले बढ़ी ठण्ड से जनजीवन प्रभावित, ठंढ में अलाव की नहीं कोई व्यवस्था

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 दिसम्बर 2016, 3:02 PM (IST)

कौशाम्बी। जिले में बढ़ रही ठण्ड में गलन और कोहरे को लेकर जहाँ दोआबा में एक बार फिर से जनजीवन प्रभावित हुआ है, वही दूसरी तरफ स्थानीय प्रशासन की तरफ से जलने वाले अलाव भी पूरी तरह से बुझे हुए है। चौराहो पर सन्नाटा पसरा हुआ है। दैनिक व्यापारी व् अन्य कारोबारी ठण्ड से ठिठुर रहे है।अलाव की कोई व्यवस्था नहीं होने पर लोगों में गहरी नाराजगी है।शनिवार की सुबह कोहरा और गलन होने के बावजूद भी मनौरी बाजार में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई। जबकि मनौरी बाजार में पिछले एक पखवारे से सिर्फ कागजों पर ही अलाव की व्य वस्था की जा रही है। यही हाल नेवादा के तिल्हापुर मोढ़ व् स्थानीय बाजार नेवादा का है। इन बाजारों में अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण व्यापारियो में गहरी नाराजगी है।सराय अकिल और मूरतगंज बाजार सहित भरवारी , सिराथू , अझुवा , करारी .चंपहा बाजार , कुमिहावा टेवा अदि में भी अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं हुई है।इसको लेकर लोगो में जिम्मेदारों के प्रति गहरी नाराजगी है।[@ अनोखी शादी: दूल्हा और दूल्हन क्रिकेट खेलकर शादी के बंधन में बंधे]