भूकंप के समय बरतें सावधानी, छात्रों को दी गई जानकारी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 दिसम्बर 2016, 12:42 PM (IST)

कैथल। जिला प्रशासन द्वारा भूकंप सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पच्चीस दिसम्बर तक जिला वासियों को भूकंप के समय बरती जाने वाली सावधानियों आदि से अवगत करवाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को राजस्व विभाग एवं आपदा प्रबंधन द्वारा स्थानीय कमेटी चौक स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर अतिरिक्त विद्यार्थियों को प्राकृतिक आपदा भूकंप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। आपदा प्रबंधन के अनुसंधान अधिकारी शब्द दयाल ने विद्यार्थियों को भूकंप के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें भूकंप के समय बरती जाने वाली सावधानियों, भूकंप रोधी मकान आदि से अवगत करवाया। इस मौके पर लगभग दौ सौ एनसीसी कडेट्स ने पेंटिंग में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को जिला राजस्व अधिकारी सुभाष मेहता प्रशंसा पत्र से सम्मानित करेंगे।

[@ अदिति बनीं मिस कोहिनूर-ए-ताज, SEE PIC ]