हरियाणा सरकार की प्रोत्साहन योजना, पहला ड्रॉ निकलेगा 25 दिसंबर को

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 दिसम्बर 2016, 12:00 PM (IST)

कैथल। भारत सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा नागरिकों को कैशलैस लेन-देन हेतू प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गई प्रोत्साहन योजनाओं का प्रथम ड्रा पचीस दिसंबर को निकाला जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा कैशलैस लेन-देन को प्रोत्साहित करने हेतू लक्की ग्राहक योजना एवं डीजी-धन व्यापार योजना शुरू की गई है, जबकि हरियाणा सरकार द्वारा कैशलैस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है।

उपायुक्त संजय जून ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई लक्की ग्राहक योजना एवं डीजी-धन व्यापार योजना का प्रथम ड्रॉ पचीस दिसम्बर तथा मैगा ड्रॉ डा भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर चौदह अप्रैल को निकाला जाएगा। इन योजनाओं के तहत ज्यादा से ज्यादा कैशलैस लेन-देन करने वाले उपभोक्ताओं एवं व्यापारियों को एक हजार रुपये से एक करोड़ रुपये तक ईनाम दिए जाएंगे।

जून ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रधानमंत्री की मेरा मोबाईल-मेरा बैंक-मेरा बटुआ योजना को सफल बनाने के लिए कैशलैस लेन-देन को प्रोत्साहित करने हेतू पुरस्कार योजना शुरू की गई है। कैशलैस के पांच माध्यमों प्वांईट आफ सेल मशीन, ई-वॉलेट, यूपीआई, यूएसएसडी तथा आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम से लेन-देन करने वालों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

[@ अदिति बनीं मिस कोहिनूर-ए-ताज, SEE PIC ]