नई तरकीब:ISIS बच्चों को दे रहा है ट्रेनिंग!

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 दिसम्बर 2016, 12:03 PM (IST)

आईएसआईएस आतंक के साम्राज्य को और फैलाने में लगा हुआ है। ताजा मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक इसके लिए आईएसआईएस नई तरकीब पर काम कर रहा है।दरअसल इराक और सीरिया के इलाके में छोटे मासूम बच्चों को अपनी ओर खींचने के लिए एक खास एप तैयार किया है। जिसमें देश के मशहूर जगहों को निशाना बनाकर प्वांइट जीतना है और इसी ऐप से ही बच्चों को ग्रेनेड और रॉकेट जैसी चीजों के बारे में भी बताया गया है।

एक अंग्रेजी अखबार की खबर की मानें तो इस ऐप का नाम हुरुफ है। इसमें खेलते हुए बच्चे कई तरह के हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप में मासूम बच्चों को सिखाया जा रहा है कि कैसे कैदियों की हत्या करें। वहीं इस ऐप से उन्हें असली हथियार चलाने की भी ट्रेनिंग दी गई है।

[@ खत्म होगी कैश की किल्लत, 500 के नोट की छपाई 3 गुना बढाई]

साफ है कि इतनी छोटी उम्र में बच्चों को आतंकवाद और आतंवादी विचारधारा की ओर से उकसाया जा रहा है। इसके बेहद गंभीर परिणाम सामने आ सकते है।

[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]