अब ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में हो सकेंगे अंतरराष्ट्रीय मैच

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 दिसम्बर 2016, 11:37 AM (IST)

मुंबई। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने पूर्ण सदस्यों के मैच सहित सभी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के आयोजन को मंजूरी दे दी है। यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर दी। आईसीसी ने दिसम्बर 2015 में इस मैदान का निरिक्षण किया था और उस समय अपने अस्थायी सदस्यों के अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन के लिए इसे उपयुक्त पाया था। इसके बाद इस मैदान में आईसीसी के पूर्ण सदस्यों के मैच कराने के लिए जरूरी सुविधाओं का प्रबंध किया गया।

पिछले सप्ताह आईसीसी की टीम ने स्टेडियम का निरिक्षण किया और पाया कि इसमें पूर्ण सदस्यों के अंतरराष्ट्रीय मैच कराने की जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके बाद आईसीसी ने इसे अपनी मंजूरी प्रदान कर दी। बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने एक बयान में कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेटर नोएडा का एसवीएसपी स्टेडियम आईसीसी के पूर्ण सदस्यों के अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है।


[@ वर्ष 2016 : खेलों की दुनिया में ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन]

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने इस मैदान पर इसी साल 23 अगस्त से 14 सितंबर तक दिलीप ट्रॉफी का आयोजन कराया था जिससे मैदान के बारे में पता चला था। इसी साल की शुरुआत में अफगानिस्तान की टीम ने इस मैदान पर अपने मैच खेले थे। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि यह स्टेडियम अपने आपको अगले स्तर पर ले जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रोजेक्ट महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने कहा कि हम बीसीसीआई और आईसीसी का स्टेडियम को मंजूरी देने के लिए शुक्रिया अदा करते हैं। हम इस मैदान पर आईसीसी के पूर्ण सदस्यों के अंतराष्ट्रीय मैच कराने के लिए तैयार हैं।

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को लेकर सुरक्षा कड़ी


[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

मेलबोर्न। आतंक संबंधी गिरफ्तारियों के बाद मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच इसी मैदान पर बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) से शुरू हो रहा है। सात लोगों को गुरुवार रात को आतंक संबंधी गतिविधियों के मद्देनजर गिरफ्तार किया गया है। विक्टोरिया पुलिस के चीफ कमिश्नर ने बताया कि क्रिसमस डे के दौरान फेडरेशन स्क्वायर, फिलंडर्स स्ट्रीट स्टेशन और सेंट पॉल काथेड्राल जगहों पर हमले की संभावना के चलते यह गिरफ्तारियां हुई हैं। हालांकि एश्टन ने कहा है कि बॉक्सिंग डे को निशाना बनाए जाने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा है कि विक्टोरिया में छुट्टियों के समय क्रिकेट बड़ा आयोजन है इसलिए मैदान के बाहर सुरक्षा कड़ी रहेगी।

[@ वर्ष 2016 : खेलों की दुनिया में ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन]

उन्होंने कहा कि हमने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए अतिरिक्त सुरक्षा का इंतजाम किया है। यह एहतियात के तौर पर उठाया गया कदम है। मैंने आज सुबह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात की है और उन्हें बताया है कि हमने मैच के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। लेकिन हम यह सब पूरे राज्य में कर रहे हैं। इसलिए इस दौरान राज्य में जितने भी महत्वपूर्ण आयोजन हैं सबकी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा, हमारी सुरक्षा टीम संबंधित अधिकारियों से संपर्क में है ताकि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दिन पुरी सुरक्षा मुहैया करा सके। उन्होंने कहा, हमारे प्रशंसकों, खिलाडिय़ों और अधिकारियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हम विक्टोरिया पुलिस की प्रशंसा करते हैं।

(IANS)

[@ आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें.... ]