BJP MPके बैंक में काले को व्हाइट का खेल

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 दिसम्बर 2016, 11:24 AM (IST)

मुंबई। बीजेपी की सांसद और स्वर्गीय नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रतीम मुुंडे के बैंक में कालेधन को व्हाइट करने के खेल का खुलासा हुआ है। सीबीआई ने जांच में पाया कि बीजेपी सांसद प्रीतम मुंडे के वैद्यनाथ कोऑपरेटिव बैंक में कालेधन को व्हाइट करने का खेल चल रहा था। इस मामले में दो बडे डॉक्टरों पर केस भी दर्ज किया गया है। मुंबई के बडे डॉक्टर सुरेश आडवाणी और औरंगाबाद के सिगमा हॉस्पिटल के मालिक डॉ. सुरेश टाकलकर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सीबीआई ने शुक्रवार को प्रीतम मुंडे के वैद्यनाथ बैंक की 10 शाखाओं पर छापेमारी की कार्रवाई की। बैंक के दो मैनेजरों को गिरफ्तारी भी की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बैंक मैनेजरों से 15 दिसंबर को तिलक नगर इलाके से दस करोड दस लाख रुपये बरामद किए थे। जांच में पता चला है कि ये पैसे दोनों मैनेजर औरंगाबाद के बीड से मुंबई लाए थे। जांच में इस बात का भी पता चला कि कुल रकम 25 करोड की थी।

इसमें से 15 करोड की रकम पहले ही महाराष्ट्र स्टेट अर्बन को ऑपरेटिव बैंक में जमा करवा दी गई थी। इस रकम को भी जब्त कर लिया गया है। वहीं बीजेपी सांसद और वैद्यनाथ बैंक की डायरेक्टर प्रीतम मुंडे का दावा है कि यह पैसा सही है और सिर्फ एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में भेजा जा रहा था।


[@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]

कालेधन को व्हाइट करने के इस खेल का खुलासा होने के बाद मुंबई, पुणे, औरंगाबाद और बीड में कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि प्रीतम मुंडे खुद भी एक डॉक्टर है। स्वर्गीय नेता और प्रीतम मुंडे ने इस बैंक की शुरूआत की थी।

वहीं इस मामले में जिन दो डॉक्टरों पर केस दर्ज किया गया है उनमें से डॉक्टर सुरेश अडवाणी जाने माने ऑकोलॉजिस्ट हैं। उन्हें वर्ष 2002 और 2012 में पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है।

[@ 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम]