नई करंसी के ‘डीलर-खिलाड़ी’ हैं देशद्रोही

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 दिसम्बर 2016, 10:10 AM (IST)

गुरूग्राम। राष्ट्रहित में लिए गए फैंसले सहित किए जाने वाले कार्य में बााधा डालना, जिससे कि आमजन अपने अधिकार से वंचित होने के साथ ही अकारण मौत का शिकार बने, ऐसा कुकृत्य राष्ट्रद्रोह से कम नहीं हो सकता है। यह तीखी प्रतिक्रिया जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर ज्योति गिरि और उदासीन अखाड़े के महामंडलेश्वर धर्मदेव के द्वारा अभीतक के नोटबंदी के विश्लेषण के रूप में की गई है।

महामंडलेश्वर ज्योति गिरि ने दो टूक शब्दों में कहा कि, नई करंसी के डीलर-सौदागरों सहित इनस मिली भगत करने वालों पर राष्ट्रद्रोह का तत्काल मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही किए जाने की जरूरत है। ऐसे लोगों के कारण ही मौजूदा दौर में अर्थ व्यवस्था में अस्थिरता पैदा हुई है। सभी लोगों को जीने और जीने के लिए धन का मौलिक अधिकार प्राप्त है। कुछ बैंकों और धनकुबेरों ने सांठगाठ करके अपने अवैध धन को वैध बनाने का जो षडयंत्र रचा, उसका खुलासा हो चुका है।

स्वामी ज्योति गिरि ने कहा कि नोटबंदी के बाद में नई करंसी को साजिशन दबाना, देश की अर्थ व्यवस्था को ठप करने सहित आम लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन जैसा गंभीरतम अपराध है। ऐसे तमाम लोगों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कठोरतम दंड यथाशीघ्र दिया जाना समय की मांग है।


[@ अदिति बनीं मिस कोहिनूर-ए-ताज, SEE PIC ]

महामंडलेश्वर धर्मदेव ने भी बेबाक कहा कि, करंसी को डंप करने वाले न तो राष्ट्र के हितैषी हैं और न ही समाज के लिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की नीयत में काई खोट नहीं, आम जनता, गरीब, रोगी, बुजुर्ग, बेरोजगार अपने बेहतर भविष्य के लिए आज भी लाइन में लगकर इमानदारी का परिचय दे रहा है।

लेकिन हैरानी है कि किस प्रकार से बेइमान प्रवृति के लोगों ने करोड़ों की नई करंसी पर काले नाग के जैसी कुंडली मार ली। उन्होंने भी स्पष्ट शब्दों में कहा कि, ऐसे लोग ही नोटबंदी के दौरान लाइन में लगे लोगों की हुई मौत के लिए सीधे-सीधे जिम्मेदार हैं।

महामंडलेश्वर धर्मदेव ने कहा कि ऐसे तमाम लोगों सहित इनके साथ मिली भगत करने वालों पर राष्ट्रद्रोह, हत्या का मुकदमा दर्ज करके इनकी तमाम संपति को भी जब्त कर लिया जाना चाहिए। और जो बैंक के बेइमान कर्मचारी हैं, उनको भी तुरंत नौकरी से मुक्त कर उनके सेवाकाल का सारा बकाया जब्त कर लेना चाहिए।

[@ अदिति बनीं मिस कोहिनूर-ए-ताज, SEE PIC ]