ओमबन्ना के पिता का निधन, अंतिम यात्रा में उमड़े लोग

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 दिसम्बर 2016, 09:26 AM (IST)

पाली। लोगों की आस्था के प्रतीक लोकदेवता ओमबन्ना के पिता जोगसिंह पातावत की अंतिम यात्रा निकाल कर उनकी पार्थिव देह को मुखाग्नि दी गई। ओमबन्ना के पिता जोगसिंह का निधन होने का समाचार मिलते ही चोटिला गांव में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण रिश्तेदार व ओमबन्ना के भक्त चोटिला गांव पहुंचने शुरू हो गए। उनकी अंतिम यात्रा पुष्प, गुलाल व सिक्के उड़ाते हुए नदी के किनारे पहुंची। जहां पर उनके पौत्र महानपराक्रमी सिंह ने उनकी पार्थिव देह को मुखाग्रि दी। उसके बाद उनकी पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन हुई। ओमबन्ना के पिता जोगसिंह पातावत कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनकी अंतिम यात्रा में विधायक ज्ञानचंद पारख, सभापति महेन्द्र बोहरा, रोहट सरपंच उदयभान सिंह, रोहट पूर्व सरपंच सिद्धार्थ सिंह, मदनसिंह भोपाजी धुन्धाड़ा, प्रहलादसिंह चोटिला, चामुण्डराय सिंह, मनोहरसिंह निम्बली, दलतपसिंह आरआई, पदमसिंह, सहित पाली, जोधपुर, जालोर,बाड़मेर, जयपुर सहित अन्य शहरों से हजारों की संख्या में ग्रामीण चोटिला पहुंचे। ओमबन्ना के पिता जोगसिंह पातावत 40 वर्ष तक चोटिला ग्राम पंचायत के सरपंच पद पर कार्यरत रहे। इस कार्यकाल में मात्र एक बार चुनाव हुआ बाकी समय तक निर्विरोध ही सरपंच पद पर काबिज रहे। छह दिवसीय पंचायत सम्मेलन में इंदिरा गांधी के पुत्र संजय गांधी द्वारा उनको बीकानेर में सम्मानित भी किया गया था।

[@ अनोखी शादी: दूल्हा और दूल्हन क्रिकेट खेलकर शादी के बंधन में बंधे]