जहरीला दाना डाल दर्जनभर दुर्लभ साइबेरियन क्रेन का शिकार

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 दिसम्बर 2016, 09:16 AM (IST)

नागौर। जिले के ग्राम लालाप में शिकारियों ने जहरीला दाना डालकर दर्जनभर दुर्लभ साइबेरियन क्रेन का शिकार कर लिया। रात होने के कारण शिकारी ग्रामीणों की पकड़ में नहीं आ पाए। सुबह जब घटना की जानकारी आस-पास के गांवों के लोगों एवं वन्य जीव प्रेमियों को मिली तो वो घटना स्थल पर एकत्रित हो गए। मामला बढ़ता देख मौके पर पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारी भी पहुंचे। मृत पक्षियों का चिकित्सकों से पोस्टमार्टम कराया गया। ग्रामीणों की रिपोर्ट पर पुलिस ने शिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लालाप गांव स्थित तालाब की अंगोर में गुरुवार शाम को शिकारियों ने करीब एक दर्जन विदेशी पक्षियों का जहरीला दाना डालकर शिकार कर लिया। ग्रामीणों को जब इसकी भनक लगी तो शिकारी आधा दर्जन पक्षियों को लेकर भाग गए तथा आधा दर्जन पक्षी मौके पर ही छोडकऱ फरार हो गए। ग्रामीणों ने शिकारियों की तलाश की, लेकिन रात होने के कारण वे ग्रामीणों के हत्थे नहीं चढ़ पाए। शुक्रवार को जब वन्य जीव प्रेमियों को घटना की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंच गए और आस-पास के गांवों से बड़ी तादाद में ग्रामीणों को बुला लिया। सूचना मिलने पर पांचौड़ी थाना प्रभारी मनीष वैष्णव व वन विभाग के एसईएफ भगवानसिंह राठौड़ भी मौके पर पहुंचे। लालाप में बढ़ती शिकार की घटनाओं पर वन विभाग की गश्त लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया। श्रीजम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीव रक्षा संस्था के खींवसर तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश विश्रोई ने घटना स्थल से वन विभाग के उच्चाधिकारियों से फोन पर बात कर कार्रवाई नहीं करने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में आए दिन वन्य जीवों के शिकार हो रहा है लेकिन, विभाग संसाधन विहीन बताकर हाथ खड़े कर रहा है। वन विभाग ने मौके से पांच मृत साइबेरियन क्रेन कब्जे में लिए। कई जगह मृत पक्षियों के अंग भी मिले हैं।

[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]