दुस्साहस: छह महीने की नौकरी में ही कर दिया 49 लाख का गबन

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 दिसम्बर 2016, 08:25 AM (IST)

झुंझुनूं। उदयपुरवाटी में एसबीबीजे व बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में रुपए डालने वाले एसोसिएट ने मात्र छह माह की नौकरी में 49 लाख रुपए का गबन कर दिया। उदयपुरवाटी थाने में इस आशय का मामला दर्ज किया गया है। थाना इंचार्ज राजेश वर्मा के मुताबिक लोजीकेश सॉल्यूशन प्रा.लि. के इंचार्ज गणेश नारायण ने रिपोर्ट दी कि ढाणी सवाईसिंह तन टोडपुरा के नंदूसिंह ने कंपनी में 21 सितंबर 2015 को बतौर एसोसिएट ज्वॉइन किया था। उसे उदयपुरवाटी के एसबीबीजे व बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में रकम फिलिंग करने की जिम्मेदारी दी गई थी। उसने कंपनी की ओर से एटीएम में डालने के लिए दिए गए रुपए में से 49 लाख रुपए एटीएम में डालने के बजाए खुद हजम कर लिए तथा रिकॉर्ड में डाले हुए दर्ज कर दिए। कंपनी को पता लगने पर उसे बुलाकर पूछताछ की गई। आरोपी ने अपराध स्वीकार कर 19 लाख रुपए लौटा दिए। आरोपी व उसके पिता प्रतापसिंह ने पांच-पांच सौ रुपए के स्टाम्प पेपर पर गबन की गई बाकी राशि 30 लाख रुपए 19 जुलाई 16 तक वापस लौटाने का इकरार कर लिया। इस दिन उन्होंने 13.5 लाख रुपए लौटा दिए व शेष 16.5 लाख रुपए लौटाने के लिए फिर 10 अगस्त 16 का दूसरा इकरार नामा लिख दिया। उस दिन भी उसने 4.5 लाख रुपए लौटाए। आरोपी को बार-बार कहने के बावजूद भी शेष 12 लाख रुपए नहीं लौटाए। सात दिसंबर को परिवादी गणेश व कंपनी के राकेश वर्मा तथा दारासिंह आदि आरोपी के घर गए तो उसने व उसके पिता ने रुपए लौटाने से साफ-साफ इनकार कर दिया। मामले की जांच सीआई राजेश वर्मा कर रहे हैं।

[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]