समय की जरूरत है कैशलेस ट्रांजेक्शन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 दिसम्बर 2016, 11:14 PM (IST)

करनाल। कैशलेस ट्रांजेक्शन और डिजीटल प्रणाली आज के समय की जरूरत है। इस पद्धति को अपनाने से लोगों को पब्लिक सर्विसज का लाभ लेने के लिए लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा और ना ही उन्हें कार्यालय तक पहुंचने में डीजल और पेट्रोल खर्च करना पड़ेगा। ये कहना है एनआईसी के डीआईओ महिपाल सिकरी और उपडीआईओ पलविन्द्र सिंह का। वे शुक्रवार को आईटीआई में प्रार्थियों और विद्यार्थियों को कैशलेस विषय को लेकर प्रशिक्षण दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार के संयुक्त प्रयास से राज्य में कैशलेस सिस्टम को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार सभी जगह पीओएस मशीनें उपलब्ध करवाने जा रही है। प्रशिक्षणार्थियों को डेबिट कार्ड, ई-वॉयलेट, पेटीएम, आधार लिंकेज, यूएस एसडी और यूएनआई पर अपने लिंकेज अपलोड करके कैशलेस लेन-देन की सुविधा देने जा रही है। जिसका अधिक से अधिक प्रयोग करने की जरूरत हैै। इस मौके पर प्रधानचार्य रामेश्वर दास, शिक्षुता अधिकारी रणवीर सिंह पुरी, वरिष्ठ वर्ग अनुदेशक प्रमोद शर्मा, वर्ग अनुदेशक गुरमीत सिंह, अनुदेशक रामविलास शर्मा, मलखान सिंह, धर्मपाल दुआ, सतेन्द्र सिंह, नारायण दत्त, बिन्दू ढिगड़ा, कुलदीप कुमार, रमेशचन्द, सुरेशपाल, संजीव कुमार, रामकुमार, जगवीर सिंह, मीना और रघुबीर सिंह सहित भारी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

[@ छात्राओं ने गलियों में दौड़ाकर बुजुर्ग को पीटा ]