बेघर पीड़ित परिवारों से मिले पूर्व परिवहन मंत्री

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 दिसम्बर 2016, 11:13 PM (IST)

मेवात। पिछले दिनों प्रशासन की ओर से टूंडलाका गांव में पंचायती जमीन से हटाने बेघर परिवारों से मिलने शुक्रवार केा पूर्व परिवहन मंत्री आफताब गांव पहुंचे। इस दौरान कई कांग्रेसी नेता भी उनके साथ थे। पंचायती जमीन से हटाए गए परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करने के साथ पूर्व मंत्री ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया। उन्होंने कहा कि मैं गरीब लोगों की व्यथा सुनने के लिए उनके बीच आया हूं। मौजूदा सरकार इन लोगों के साथ अन्याय कर रही है। सरकार विकास करने के बजाय गरीबों को उजाड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा की 73 परिवार पिछले पचास सालों से इस जमीन पर रह रहे हैं। प्रशासन ने बिना नोटिस के इनके आशियाने को उजाड़ कर रख दिया। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार का नारा सबका साथ सबका विकास का है। लेकिन दूसरी ओर सरकार सीआरपीएफ कैंप बनाने के लिए गरीब लोगों को उजाड़ने का काम कर रही है। उन्होंने इस जमीन पर यूनिवर्सिटी खोलने की मांग की। जिससे स्थानीय युवाओं को लाभ मिल सके। उन्होंने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की भी मांग की। इस मौके पर काग्रेस के प्रदेश सचिव हाजी सुभान खान, वरिष्ठ नेता एजाज खान और युवा नेता फजरूद्दीन झारपुडी के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

[@ छात्राओं ने गलियों में दौड़ाकर बुजुर्ग को पीटा ]