पीसीआर सिस्टम को सुधार जाएगा-एसएसपी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 दिसम्बर 2016, 10:53 PM (IST)

मोहाली। मोहाली के नये एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने शुक्रवार को अपना कार्यभार संभाला। उन्होने मीडिया सेे रुबरु होकर कहा कि पीसीआर सिस्टम को सुधार जाएगा। पीसीआर में अब गाडिय़ों की कोई कमी नहीं रह गई है।

चंडीगढ़ की तरह पीसीआर का घटना स्थल पर पहुंचने का समय तक सब तय किया जाएगा। ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की मुश्किल उठानी न पड़े। इस मौके उन्होंने बताया कि वह चंडीगढ़ में पैदा हुए। वहीं, उनकी पढ़ाई लिखाई भी चंडीगढ़ से है। वह चंडीगढ़ में पुलिस की नौकरी भी कर चुके हैं। ऐसे में मोहाली उनका अपना शहर है। वह शहर को पूरी तरह से समझते है। दूसरा मोहाली में लोग बहुत पढ़े लिखे है। उनकी कोशिश यही रहेगी कि लोगों की उम्मीदों को पूरा किया जाए।
उन्होंने क्राइम को कंट्रोल करने के लिए वह ट्राइसिटी की पुलिस के साथ मिलकर काम करेंगे। इसके अलावा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का भी पुलिस प्रयोग करेगी। ताकि पुलिस व पब्लिक के बीच में एक अच्छा माहौल पैदा हो सके।
एसएसपी ने बताया कि उनकी कोशिश विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने की है। इसके लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम करेगी। उन्होंने कहा कि जिले में गुडागर्दी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चहल ने बताया कि अब उनकी कोशिश जिला पुलिस विभाग की वेबसाइट अपडेट करने की है। ताकि लोगों को हर जरूरी जानकारी वेबसाइट से आसानी से मिल पाए। उन्हें विभिन्न द तरों के चक्कर न लगाने पड़े। वहीं, एसएसपी ने कहा कि शाम के समय मार्केटों में हुलड़बाजी करने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी।

[@ 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम]