यू-19 एशिया कप:भारत ने श्रीलंका को मात दे खिताब जीता

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 दिसम्बर 2016, 10:52 PM (IST)

कोलंबो। कप्तान अभिषेक शर्मा (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में शुRवार को मेजबान श्रीलंका को 34 रनों से मात देते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया। आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने श्रीलंका के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा था। श्रीलंका की टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 48.4 ओवरों में 239 रनों पर ढेर हो गई।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमांशु राणा (71) और शुभम गिल (70) की बेहतरीन पारियों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए थे। इसके बाद कप्तान की आगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की। अभिषेक के अलावा राहुल चाहर ने तीन और यश ठाकुर ने एक विकेट लिया। अभिषेक को मैन ऑफ द मैच चुना गया और राणा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला।

[@ आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें.... ]


लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को मनचाही शुरूआत नहीं मिली। ठाकुर ने विश्वा चतुरंगा (13) को 27 के कुल योग पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। दूसरे छोर पर रेवेन केली (62) लगातार रन बना रहे थे। उन्हें हसिथा बोयागोदा (37) का साथ मिला और दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 105 पहुंचा दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की।

बोयागोदा को अभिषेक ने अपना पहला शिकार बनाया। केली ने तीसरे विकेट के लिए कामिंडु मेंडिस के साथ मिलकर 53 रन जो़ड लिए थे लेकिन अभिषेक ने केली को पवेलियन भेज इस साझेदारी की अंत किया। केली का विकेट 158 के कुल स्कोर पर गिरा। मेंडिस को भी अभिषेक ने अपना तीसरा शिकार बनाया और मेजबानों को बैकफुट पर धकेल दिया।

[@ वर्ष 2016 : खेलों की दुनिया में ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन]


यहां से श्रीलंका की टीम संभल नहीं पाई लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही। 225 के कुल स्कोर पर उसने अपने तीन विकेट गंवाए। ठाकुर ने प्रवीण जयाविकरामा को रन आउट कर श्रीलंका की पारी को समेटा। इससे पहले भारत के शीर्ष Rम ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मध्यक्रम और निचला क्रम अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सका। राणा के साथ पारी की शुरूआत करने आए पृथ्वी शॉ (39) ने भारत को अच्छी शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोडे। शॉ को जयाविकरमा ने पवेलियन भेजा।

भारत के रन बटोरने का सिलसिला यहां नहीं रूका। राणा ने इसके बाद शुभम के साथ पारी को आगे बढाया और तीसरे विकेट के लिए 88 रन जो़डते हुए ब़डे स्कोर की नीव रखी। जयाविकरमा ने एक बार फिर अपनी टीम को सफलता दिलाई और राणा को पवेलियन भेजा। राणा ने 79 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाया। वह 155 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। कप्तान अभिषेक (29) ने शुभम का साथ दिया और टीम का स्कोर 200 के पार ले गाए। लेकिन 209 के कुल स्कोर पर कप्तान पवेलियन लौट गए।

[@ अश्विन ने इस अनचाहे रिकॉर्ड में की इन 2 की बराबरी, ये 4 आगे]



जयाविकरमा ने 224 के कुल स्कोर पर शुभम को आउट कर भारत को बडा झटका दिया। उनके जाने के बाद भारतीय टीम लडखडा गई और 245 रनों तक उसने अपने सात विकेट गंवा दिए। कमलेश नागरकोटी ने अंतिम ओवरों में 14 गेंदों में 23 रन की पारी खेल टीम को 273 के स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंका की तरफ से जयाविकरमा और निपुन रनसिका ने तीन-तीन विकेट लिए। थिसारू रासमिका के हिस्से एक विकेट आया। (आईएएनएस)

[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]