बिडला नहीं बोले मोदी को घूस के आरोपों पर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 दिसम्बर 2016, 10:38 PM (IST)

अहमदाबाद। बिडला समूह के प्रमुख कुमार मंगलम बिडला ने उन आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया जिसमें कहा गया है कि उनके समूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 25 करोड रूपये की रिश्वत उस वक्त दी थी, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

भारतीय प्रबंधन संस्थान,अहमदाबाद (आईआईएम-ए) में बिडला ने संवाददाताओं से कहा, मुझे नहीं मालूम। मुझे इस बारे में नहीं पता और मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता। इस बारे में उनसे बार-बार पूछे जाने पर उन्होंने कहा,यह मामला अदालत में विचाराधीन है और मैं इस बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहूंगा।

राहुल गांधी ने बुधवार को उत्तरी गुजरात के मेहसाणा में एक रैली के दौरान आरोप लगाया था कि गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी ने बिडला से 25 करोड रूपये लिए थे।

कुमार मंगलम बिडला आईआईएम-ए के चेयरमैन हैं। दो दशकों की समयावधि के बाद आईआईएम-ए पहुंचे बिडला परिसर में दो दिनों तक ठहरे। उन्होंने कहा कि वह कॉरपोरेट दुनिया तथा बिजनेस स्कूल के बीच सेतु का काम करेंगे। आईआईएम की स्वायत्तता के मुद्दे पर बिडला ने कहा कि वह पूर्ण स्वायत्तता बरकरार रखने के पक्ष में हैं। (आईएएनएस)

[@ छात्राओं ने गलियों में दौड़ाकर बुजुर्ग को पीटा ]