अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने परिजनों के साथ किया पुष्कर का दौरा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 दिसम्बर 2016, 9:56 PM (IST)

अजमेर। राजस्थान हमारे देश का सबसे अच्छा राज्य है। काफी संख्या में विदेशी पर्यटक यहां आते हैं। यह हमारे देश के लिए गर्व की बात है। यह कहना है अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू का। खांडू शुक्रवार को एक दिवसीय धार्मिक यात्रा पर सपरिवार पुष्कर पहुंचे। उन्होंने यहां सादगी और सुकून के साथ जगत पिता ब्रह्मा के दर्शन कर देश में खुशहाली की कामना की। मंदिर महंत सोमपुरी ने खांडू का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया तो वही खांडू ने महंत से आशीर्वाद लिया। मंदिर में पूजा के बाद सीएम खांडू ने रोपवे के माध्यम से सावित्री माता के दर्शन किए। इससे पहले खांडू ने विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में हाजिरी दी और मजारे शरीफ पर अकीदत के फूल व चादर पेश कर देश और प्रदेश में अमन की दुआ मांगी।

पुष्कर में पत्रकारों से बातचीत में खांडू ने कहा कि अरुणाचल और राजस्थान के लोगों का सदियों से रिश्ता है। राजस्थान के काफी लोग अरुणाचल में व्यवसाय करते हैं। नोटबंदी के सवाल पर खांडू ने कहा कि ये पीएम मोदी का बहुत अच्छा प्रयास है, अभी थोड़ी दिक्कत जरूर हो रही है, लेकिन आने वाले दिनों में इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगें। खांडू और उनके साथ आए परिवार के सदस्यों का पालिका अध्यक्ष कमल पाठक और भाजपा पार्षदों ने माला पहनाकर स्वागत किया। इनके विजिट के दौरान पुष्कर एसडीएम मनमोहन व्यास, सीओ ग्रामीण राजेंद्र त्यागी, पुष्कर सीआई दुलीचंद गुर्जर, जिला आयोजना समिति सदस्य महेश पाराशर, भाजपा नेता अरुण वैष्णव सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

[@ पीएमओ भी जाती हैं हजारों की संख्या में प्रदेश से शिकायतें]