केएमपी पर हुए अवैध खनन मामले में मंत्री ने दिए जांच के आदेश

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 दिसम्बर 2016, 9:12 PM (IST)

सोनीपत। केएमपी पर हुए अवैध खनन मामले में भूगर्भ एवं खनन राज्यमंत्री नायब सैनी ने जांच के आदेश दिए है। वही जिला उपायुक्त केएम पांडुरंग से जल्द मामले की रिपोर्ट भी मांगी है। उपायुक्त को मामले की जांच सौंपते हुए मंत्री ने जल्द जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए है।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह केएमपी के पास अवैध खनन का मामला सामने आया था। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अवैध खनन की बात मानी थी। कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे पर अवैध खनन कर मिट्टी डाली जा रही थी। प्रकरण में खनन विभाग के अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। ऐसे में संबंधित अधिकारियों व कंपनी पर गाज गिरनी तय है।
उठे थे सवाल
मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई तो की गई थी,लेकिन अवैध खनन के बाद प्रशासनिक कार्रवाई भी सवालों में घेरे में आ गई थी। अधिकारियों ने कार्रवाई तो की,लेकिन इतने बड़े पैमाने पर हुए अवैध खनन पर महज 59 हजार रुपये जुर्माना। इस बात की पड़ताल तक नहीं की गई की। अवैध खनन के इस खेल में खनन विभाग की क्या भूमिका थी। वही किस अधिकारी ने केएमपी के दायरे में खनन की इजाजत दी। वही जमीन मालिक को कार्रवाई से बाहर रखने से मामले में कही न कही झोल नजर आता है।

राज्यमंत्री नायब सैनी का कहना है कि सरकार के सख्त आदेश हैं कि केएमपी के ईर्द-गिर्द डेढ़ किमी की दूरी तक मिट्टी का खनन नहीं किया जा सकता। अधिकारियों से जल्द से जल्द से रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए है। जो भी दोषी होगा। उस पर कार्रवाई की जाएगी।

[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]