एशियन ल्यूज में शिवा को स्वर्ण पदक

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 दिसम्बर 2016, 9:03 PM (IST)

नागानो। भारत के वरिष्ठ शीतकालीन ओलिंपियन शिवा केशवन ने चोट से शानदार वापसी करते हुए शुक्रवार को जापान के नागानो शहर में एशियन ल्यूज चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है। उन्होंने हीट-2 में 130.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक मिनट 39.962 सेकंड में दूरी तय की। केशवन को अभ्यास के दौरान बाएं पैर में चोट लग गई थी।

जापान के टनाका शोहेई दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 124.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक मिनट 44.874 का समय निकाला।

चीनी ताइपे के लिएन टे एन ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। उन्होंने 126.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक मिनट 45.120 का समय निकाला।

[@ करुण नायर ऐसे आए नं.1 पोजिशन पर, ये है टॉप-10 भारतीयों की सूची]


पांच बार शीतकालीन ओलिंपिक में हिस्सा ले चुके केशवन ने कहा,मैं फैसला करके आया था कि मैं स्वर्ण पदक किसी को हासिल नहीं करने दूंगा। इसलिए सभी मुश्किलों के वाबजूद मैंने इर रेस में जोखिम लेने का फैसला लिया। (आईएएनएस)

[@ अश्विन ने इस अनचाहे रिकॉर्ड में की इन 2 की बराबरी, ये 4 आगे]