कांग्रेस की दूसरी सूची में भी तीन नए चेहरे

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 दिसम्बर 2016, 8:38 PM (IST)

अमृतसर । कांग्रेस ने 16 प्रत्याशियों की जो दूसरी सूची जारी की है उसमें दो औरतें, छह विधायक और तीन नए चेहरे शामिल हैं। जबकि दो वतर्मान विधायको को टिकट स्थान नहीं दिया गया है। कांग्रेस हाइकमान ने कुछ विधायकों के चुनाव क्षेत्र भी बदल दिए हैं।
इस सूची में सुरजीत सिंह धीमान के अलावा 2012 के चुनावों में पराजित हुए सभी उम्मीदवारों का टिकट काट दिया गया है। उनके स्थान पर या तो नए उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं या फिर प्रत्याशियों के क्षेत्र बदल कर उनके स्थान पर नए चेहरों को लाया गया है। पार्टी ने बंगा(आरक्षित ) और जेतो में इस बार मौजूदा विधायक जोगिंदर सिंह पंजगराई और तरलोचन सिंह को टिकट नहीं दी है। उनके स्थान पर सतनाम सिंह और मोहमद सद्दीक को पार्टी टिकेट दिया गया है। सतनाम सिंह पिछले विधान सभा चुनाव में आदमपुर सीट से चुनाव हर गए थे । भूचो मंडी से चुनाव लड़ते आ रहे अजायब सिंह भट्टी को मलौट सीट पर भेज दिया गया है। कांग्रेस ने इस सूचि में भी तीन नए चेहरे चुनाव मैदान में उतारे हैं । जिनमें दर्शन लाल मांगेपुर,हरविंदर सिंह लाडी और निर्मल सिंह निम्मा का नाम शामिल है। लाडी और मांगेपुर का सम्बन्ध मनप्रीत की पीपीपी के साथ है जबकि निम्मा बीएसपी के दो बार विधायक रह चुके हैं।
दूसरी सूची में दो औरतों का नाम शामिल है । इनमें करन कौर बरार और दमन कौर शामिल हैं । दोनों सूचियों में मिला कर औरतों की संख्या आठ हो गयी है । पार्टी ने भुलत्थ और करतारपुर में भी नए उमीदवारों को मैदान में उतारा है । भुलत्थ से बीबी जागीर कौर का मुकाबला गुरविंदर सिंह अटवाल और चौदरी सुरिंदर सिंह करतार पुर से कांग्रेस प्रत्याक्षी होंगे। कुल मिलकर कांग्रेस ने इस सूचि में भी सन्तुलन और विजेता उम्मीदवार का चयन किया है।

[@ अदिति बनीं मिस कोहिनूर-ए-ताज, SEE PIC ]