एक्सप्रेस टी-10 टूर्नामेंट में वार्ड 12 और 22 ने क्रिकेट में फहराया परचम

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 दिसम्बर 2016, 7:42 PM (IST)

धौलपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की सहभागिता से राष्ट्रीय अभियान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को समर्पित एक्सप्रेस टी-10 टूर्नामेंट में शुक्रवार को पहला मैच वार्ड 12 एवं 34, दूसरा मैच वार्ड 22 एवं 15 के बीच खेला गया। इसमें वार्ड 12 एवं 22 विजयी रहे।

टूर्नामेंट के आयोजक जीतेन्द्र सिंह रजौरिया ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में जिले का नाम रोशन करने वाली धौलपुर जिले की दस बेटियों को सम्मानित किया जाएगा। यहां हुए मैचों में दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। वहीं टीम द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने पर उनके वार्डवासी एवं खेलप्रेमियों ने उनका हौसला अफजाई की। हर दिन रोमांचित हो रहे मैचों को देखने आ रहे दर्शकों से दर्शकदीर्घा एवं ग्राउंड खचाखच हो रहा है और लोगों में क्रिकेट के प्रति जुनून बढ़ता जा रहा है।

[@ अश्विन ने इस अनचाहे रिकॉर्ड में की इन 2 की बराबरी, ये 4 आगे]

जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भूपेन्द्र राना, आयोजन समिति सदस्य जीतेन्द्र सिंह रजौरिया, वरिष्ठ अधिवक्ता अतुल कुमार भार्गव, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष अकील अहमद, भाजपा नगर अध्यक्ष रामकुमार गर्ग, नगर परिषद उपसभापति इसरार खान, पार्षद शैलेन्द्र यादव, पूर्व उपसभापति निजामुददीन, पार्षद धर्मेन्द्र सिंह धीरू, चन्द्रमोहन त्रिवेदी, राहुल गुर्जर, जाहिद कुरैशी, राममोहन शर्मा, राजेश शर्मा, गुलनाज राइन, गनेशी, असद सामी, पप्पू जाट, कांग्रेसी नेता अमित मुद्गल, आरसीए के प्रतिनिधि संजीव श्रीवास्तव, अजय सिंह चौधरी, अनुराग शर्मा, अजय बघेला, मोहम्मद जाकिर हुसैन, अब्दुल सगीर खान, भाजपा नेता राघवेन्द्र उपाध्याय, अधिवक्ता रंजीत दिवाकर, मिर्जा फारुख बेग, नरेन्द्र तोमर, सुबोध जैन, पूर्व पार्षद मुकेश राना, नरेन्द्र गोस्वामी, अनिल सिंघल, भावेन्द्र संतानियां, अनिल मिश्रा, दुष्यंत त्यागी, शैलेन्द्र व्यास, आरसीए स्कोरर अमजद खान, फिरोज खान, तारीक खान, साबिर खान, संजय अग्रोहा, बबलू खान, अविनाश शास्त्री, मुन्ना फारुकी सहित जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी, पार्षद एवं जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

वार्ड 12 ने वार्ड 34 को हराया


[@ विराट कोहली ने हासिल किया यह खास मुकाम, आगे हैं ये भारतीय]

एक्सप्रेस टी-10 टूर्नामेंट के पहले मैच में वार्ड 12 ने वार्ड 34 को 61 रनों से हराया। वार्ड 12 ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 117 रन बनाए, जिसमें भगवानदास ने 39, सोनू शर्मा ने 17 एवं महावीर ने 14 रनों का योगदान दिया।

वार्ड 34 की ओर से गेंदबाजी करते हुए इदरीश ने 2, फरमान ने 1 एवं शाहरुख ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड संख्या 34 की ओर से वसीम ने 11, परवेज ने 9 एवं इदरीश ने 8 रनों का योगदान दिया और टीम 6 विकेट खोकर 56 रन ही बना पाई और वार्ड 12 ने 61 रनों से मैच जीत लिया। वार्ड 34 की ओर जीतेन्द्र चौहान ने 3, मनीष ने 1 एवं नकुल ने 1 विकेट लिए। वार्ड 12 की घातक गेंदबाजी के आगे वार्ड 34 के खिलाड़ी खेल पाने में असमर्थ दिखाई दिए और वे उनकी बॉल का सामना नहीं कर पा रहे थे। विजेता खिलाडिय़ों को गिरीश गर्ग अध्यक्ष जिला अग्रवाल महासमिति, समाजसेवी ऋषि मित्तल एवं समाजसेवी डॉ. अमित सक्सेना ने पुरस्कृत किया।

वार्ड 22 ने वार्ड 15 को हराया


[@ ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज]

एक्सप्रेस टी-10 टूर्नामेंट के दूसरे मैच में वार्ड 22 ने वार्ड 15 को 7 विकेट से पराजित किया। वार्ड संख्या 15 ने पहले बल्लेेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 91 रन बनाए, जिसमें निमेश सागर ने 33 एवं सादिक ने 13 रनों का योगदान दिया।

वार्ड 22 की ओर से गेंदबाजी करते हुए रविन्द्र सिंह ने 2 एवं अनूप यादव ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड 22 की ओर से अनूप यादव ने 29 बॉल पर 41 रन बनाए, रोहित ने 26 रनों का योगदान दिया। वार्ड 22 ने मैच को 7 विकेट से जीत लिया। वार्ड 15 की ओर से सादिक और निमेश 1-1 विकेट लेकर टीम को हारने से नहीं बचा पाए। विजेता खिलाडिय़ों को जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष एवं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा एवं अपना घर सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. नरेश शर्मा ने पुरस्कृत किया।

[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]