इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 19 जनवरी 2016, 6:02 PM (IST)

आपको दरिद्रता के साथ-साथ आपके घर में आर्थिक तंगी का सामना करना पडा है तो वास्तुदोष भी हो सकता है। घर में होने वाली छोटी-छोटी बातें बनती हैं धन के नुकसान का कारण। देखें कहीं आपके घर में तो नहीं हो रही ये गलत बातें।

घर में धन के भंडार भरे रहें और संचय भी हो इसके लिए अपनी तिजोरी अथवा धन रखने वाले स्थान का मुंह उत्तर दिशा की ओर रखें।
घर के नल अथवा टंकी में से पानी टपकता रहता हो तो उसे तुरंत ठीक करवा लेना चाहिए अन्यथा पानी के साथ-साथ घर का पैसा भी बहता जाता है। खचोंü का बोझ इस कदर बढ़ जाता है की कुछ भी संचय नहीं हो पाता।

घर में जितने भी बेडरूम हैं उनके दरवाजे के सामने जो दीवार हो उसके बाएं कोने में धातु की कोई भी शोपीस लटकाना शुभ होता है क्योंकि इस स्थान पर मुकद्दर और माल-असबाब का अधिकार होता है। इस दिशा का कटा होना, दीवार में दरारें या उख़डा पेंट आदि धन हानि का कारण बनते हैं।

घर में रद्दी अथवा कू़डा-कब़ाड जमा करके नहीं रखना चाहिए क्योंकि ये चीजें घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं। जिससे धन के रास्ते में आने वाली बाधाओं को बढावा मिलता है। घर की छत और सीढि़यों के नीचे तो कब़ाड कभी भी जमा करके नहीं रखना चाहिए इससे घर में आए दिन आर्थिक नुकसान होते रहते हैं।