चेकिंग के दौरान पुलिस ने दबोचे तीन शातिर लुटेरे

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 दिसम्बर 2016, 6:46 PM (IST)

कानपुर। चेकिंग के दौरान नवाबगंज पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को दबोचा है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने वाहन व तमंचा बरामद किया है। कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लुटेरों को जेल भेज दिया है। पुलिस लाइन में लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए एसपी पश्चिम सचिन्द्र पटेल ने बताया कि नवाबगंज इंस्पेक्टर जीतेंद्र सिंह सेंगर को राम सजीवन ने थाने में तहरीर दी कि तीन युवक सवारी बनकर आये और उनका नया ई-रिक्शा लूटपाट कर भाग गए।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवकों की तलाश शुरु कर दी। शुक्रवार की सुबह चेकिंग के दौरान पुलिस ने गंगा बैराज से तीन युवकों को पकड़ा और पूछताछ शुरु कर दी।

[@ एक दुल्हन ने क्यों की 11 शादियां...जानिए पूरी खबर]

सख्ती से पूछताछ पर पकड़े गए अभियुक्त हरदोई के संडीला निवासी विकास उर्फ अज्जू उसका साथी विशाल शर्मा, रमेश कुमार ने अपना गुनाह कबूल किया है। अभियुक्तों ने बताया कि वह सवारी बनकर आने-जाने वाले वाहनों को रोक कर बैठ जाते हैं और फिर सुनसान इलाका देखकर चालक पर तमंचा लगाकर वाहन लूटकर भाग जाते है।
अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने वादी राम सजीवन का रिक्शा भी लूटा था। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से छोटा हाथी, ई रिक्शा, तमंचा बरामद किया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ शहर के साथ अन्य जनपदों में चोरी, लूट के मुकदमें दर्ज है, इन पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

[@ अदिति बनीं मिस कोहिनूर-ए-ताज, SEE PIC ]