बंगाल के 3 सहकारी बैंकों में ED के छापे

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 दिसम्बर 2016, 6:22 PM (IST)

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के तीन जिलों के सहकारी बैंकों की कई शाखाओं में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तलाशी अभियान चलाया। ईडी के एक अधिकारी ने कहा, विभाग के दल हुगली, हावडा तथा नदिया जिलों के सहकारी बैंकों की शाखाओं में तलाशी अभियान चला रहे हैं। हम ग्राहकों द्वारा किए गए लेनदेन की जांच-पडताल कर रहे हैं।

अधिकारी ने कहा कि एजेंसी उन खातों में जमा रकमों का जायजा ले रही है, जिनसे एकमुश्त मात्रा में लेनदेन किया गया है। उन्होंने कहा,नोटबंदी की घोषणा के बाद सहकारी बैंकों को पुराने नोट जमा लेने या उन्हें बदलकर नया नोट देने की अनुमति दी गई थी। अन्य वाणिज्यिक बैंकों की ही तरह सहकारी बैंकों ने 10-13 नवंबर तक पुराने नोटों को जमा लिया था।

पश्चिम बंगाल राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक चिन्मय गुप्ता ने आईएएनएस से कहा,भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सहकारी बैंकों को पुराने नोट जमा करने तथा उन्हें नए नोटों से बदलने पर 14 नवंबर से रोक लगा दी थी। केंद्रीय बैंक का आदेश अभी तक बरकरार है। (आईएएनएस)

[@ 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम]