नोट बंदी के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस, फूंका मोदी का पुतला

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 दिसम्बर 2016, 6:23 PM (IST)

गुडग़ांव। मोदी सरकार द्वारा की गई नोट बंदी के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं सड़क पर उतर जमकर प्रदर्शन किया, इस मौके पर अग्रसेन चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक जमकर नारेबाजी भी की। इस मौके पर कांग्रेस कार्यालय कमान सराय में सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हुए और बस अड्डा रोड पर रैली निकालते हुए मोदी सरकार व खट्टर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

रैली के दौरान मोदी सरकार के नोट बंदी के फैसले को गलत बताते जिला प्रभारी बलजीत कौशिक व गजे सिंह कबलाना संयुक्त बयान देते हुए कहा कि नोट बंदी के फैसले से पूरे देश की जनता परेशान हैं। गुडग़ांव में इसका प्रभाव सबसे अधिक है, कारण यह है कि गुडग़ांव हरियाणा की अर्थिक राजधानी के रूप में मानी जाती है। खबर आ रही है कि गुडग़ांव की दर्जनों बड़ी कंपनियां कर्मियों की छटनी कर रही हैं। नोट बंदी के कारण कंपनियों को ऑर्डर मिलना बंद हो गया है। कई कंपनियों में तालाबंदी जैसे हालात है।

लाखों युवा रातो-रात बेरोजगार हो रहे हैं। हर आदमी 44 दिनों से बैंको के बाहर लाइन में खड़ा है। हालात ऐसे हैं कि अभी स्थिति कई माह अज्ञैर ऐसे ही बनी रहेगी। गजे सिंह कबलाना ने कहा कि इस सरकार ने आरबीआई पर अपना दबाव बना रखा है। जिससे आरबीआई रोजाना नियम बदल रहा है। अबतक आरबीआई ने 60 बार नियम बदले जिससे परेशान जनता को और भी अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है।

[@ अनोखी शादी: दूल्हा और दूल्हन क्रिकेट खेलकर शादी के बंधन में बंधे]

कबलाना का कहना है कि नोट बंदी के फैसले से कोई भी वर्ग खुश नहीं है। देश में मंदी जैसा माहौल बन रहा है, हालात ऐसे ही रहे तो लोग अपना व्यापार बटोरने लगेंगे। कबलाना ने चेतावनी दी कि अगर हालात नहीं सुधरे और किसी भी कंपनी के कर्मचारी बेरोजगार हुए तो सरकार को जवाब देना होगा।

क्योंकि कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। देश की जनता को बचाने के लिए, युवाओं को बेरोजगारी से बचाने के लिए कांग्रेस आंदोलन क्षेड़ देगी, जिससे भाजपा सरकार को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

[@ पीएमओ भी जाती हैं हजारों की संख्या में प्रदेश से शिकायतें]

विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के जिला प्रभारी बजलीत कौशिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गजे सिंह कबलना, नरेंद्र छिल्लर, विक्रम यादव, राहुल यादव, पंकज डाबर, विजय नेता, अशोक भाष्कर, संजय भारद्वाज समेत सैकड़ो कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे

[@ अदिति बनीं मिस कोहिनूर-ए-ताज, SEE PIC ]