PMOका फोन कालेधन के खिलाफ बड़ा हथियार, इसी पर सुराग से 80%छापे

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 दिसम्बर 2016, 5:37 PM (IST)

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से इनकम टैक्स की छापेमारी बढ़ी है। हर रोज पुरानी और नई करेंसी पकड़े जाने की खबरें भी सामने आ रही है। कालेधन पर वार में प्रधानमंत्री कार्यालय का फोन बड़ा हथियार साबित हो रहा है। बड़ी संख्या में छापेमारी की कार्रवाई पीएमओ को दी गई सूचना के आधार पर की जा रही है। पता चला है कि लोग सीधे पीएमओ में फोन कर कालेधन के बड़े मामलों की जानकारी दे रहे हैं। नोटबंदी के बाद से हर दिन 15 से 20 फोन कॉल पीएमओ में किए जा रहे हैं।
पीएमओ फोन पर मिली जानकारी आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय और पुलिस को दी जाती है और इसके आधार पर ये विभाग कार्रवाई कर रहे हैं और बड़ी मात्रा में कालाधन पकड़ रहे हैं। इन फोन कॉल के जरिये लोग कालेधन को छुपाने वालों या कालेधन को एक जगह से दूसरी जगह लाने ले जाने की जानकारी पीएमओ को दे रहे हैं। ज्यादातर गंभीर किस्म की सूचना लोग पीएमओ से साझा कर रहे हैं, यानि बड़े कालेधन के ठिकाने या बड़े कालेधन वालों के नाम लोग सीधे पीएमओ को बता रहे हैं।

[@ छात्राओं ने गलियों में दौड़ाकर बुजुर्ग को पीटा ]

इससे यह भी पता चलता है कि गंभीर किस्म के या बड़े पैमाने पर जमा कालेधन की सूचना देने के लिए लोग सीधे प्रधानमंत्री पर ज्यादा भरोसा कर रहे हैं। 8 नवंबर से अब तक पीएमओ को इस तरह के 600 से ज्यादा कॉल मिल चुकी हैं। फोन की घंटी बजते ही कालेधन की जानकारी देने वाले से पूरी जानकारी ले ली जाती है और तुरंत ही पीएमओ के अधिकारी इस जानकारी को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को दे देते हैं। सूत्रों के मुताबिक, पीएमओ को मिली सूचना पर की गई कार्रवाई में 100 फीसदी सफलता मिली है। आपको बता दें कि नोटबंदी के बाद कालेधन वालों का खुलासा करने के लिए सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था। इस नंबर पर कालेधन की सूचना तो लोग दे ही रहे हैं लेकिन पीएमओ से भी संपर्क करने में पीछे नहीं है।

[@ 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम]