दिल्ली:नर्सरी प्रवेश की मेरिट 15फरवरी को

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 11 जनवरी 2016, 7:53 PM (IST)

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल सरकार ने ऎलान किया है कि नर्सरी में 22 जनवरी के बाद बदले नियमों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी। पहली मेरिट 15 फरवरी को जारी होगी। स्कूल इसी के आधार पर बच्चों को दाखिला देंगे। साथ ही सरकार ने साफ किया है कि खत्म किए गए कोटे या नियमों की वजह से किसी का आवेदन रद्द नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अभिभावकों के साथ एनडीएमसी सेंटर में संवाद किया। दोनों नेताओं ने कहा कि किसी भी अभिभावक को उलझन में नहीं रहना चाहिए।

फिलहाल अभी सिर्फ आवेदन हो रहे हैं, दाखिले नहीं। हमने 62 बिंदुओं पर जो आपत्ति जताई है, उसी हिसाब से स्कूल मेरिट जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी तक पंजीकरण हो जाएंगे। इस बीच स्कूलों को नियम के आधार पर मेरिट बनाने में बहुत वक्त मिलेगा। उन्होंने साफ किया कि मैनेजमेंट कोटा या किसी अन्य कोटे में अब आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। मान्यता रद्द होगी। हाल ही में दिल्ली सरकार ने स्कूलों में नर्सरी दाखिले में मैनेजमेंट कोटे को खत्म करने का ऎलान किया था। इसको लेकर अभिभावकों में भ्रम की स्थिति थी कि उनके आवेदन कहीं निरस्त न कर दिए जाएं। आशंकाओं को सरकार ने संवाद में दूर किया।